जमुई जिला ने कोविड टीकाकरण में रचा इतिहास, 2178490 सुपात्रों ने लिया वैक्सीन- कलेक्टर

205 0

कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन में जमुई जिला ने इतिहास रच दिया है। जमुई जिला कोविड टीकाकरण के मामले में अब देश के उन टॉप जिलों में शामिल हो गया है , जहां इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया गया है।

जमुई जिले में टीकाकरण की शुरूआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी। डीएम अवनीश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए तभी से लगन के साथ बेहतर कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन , स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग , आईसीडीएस एवं जीविका की टीम ने कड़ी मेहनत और लगन से टीकाकरण के इस महत्वपूर्ण कार्य को लक्ष्य तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है।

राज्य सरकार ने कोविड – 19 टीकाकरण के संदर्भ में 12 – 14 वर्ष , 15 – 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की गम्भीरतापूर्वक समीक्षा की और इस मामले में जमुई जिला के प्रदर्शन को उत्कृष्ट ठहराया है। कोरोना रोधी टीकाकरण  महा अभियान के तहत जमुई जिला में Corbevex , Covaxin और Covishield वैक्सीन का पहला खुराक क्रमशः 69535 , 123649 और 969516 सुपात्रों को दिया गया जबकि इसी कड़ी में दूसरे डोज से क्रमशः 33266 , 108093 एवं 874431 लोग लाभांवित हुए। यह महा अभियान जमुई जिला में सतत जारी है। इस दौरान गुरुवार यानी 07 जुलाई को 05 : 00 बजे संध्या तक यहां 13349 सुपात्रों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया और इस गति को कायम रखने का संकल्प लिया गया।

राज्य सरकार ने सभी जिलों को सभी आयु वर्ग में टीकाकरण के आच्छादन को लेकर तीन श्रेणियों में यथा A , B और C में विभक्त किया है। सूबे की सरकार ने टीकाकरण आच्छादन के मामले में जिला प्रशासन , शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग , आईसीडीएस और जीविका के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सूझबूझ तथा बेहतरीन कार्य के फलस्वरूप जमुई जिला को ” उत्कृष्ट A ” श्रेणी में नामित किया है।

जिले में अब तक पहला और दूसरा डोज मिलाकर कुल 21 लाख 78 हजार 490 टीके लगाए गए हैं। जमुई जिला टीकाकरण के मामले में पूरे प्रदेश में शुरू से अग्रणी रहा है और इस उपलब्धि से जिले ने टीकाकरण के मामले में ना केवल राज्य में ” उत्कृष्ट A” स्थान हासिल किया है बल्कि देश के ऐसे टॉप जिलों में अपनी जगह बनाई है , जिसने अपनी आबादी को टीकाकरण का दोनों डोज लगाने में श्रेष्ठता हासिल की है।

जमुई कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि कोविड टीकाकरण के मामले में ” उत्कृष्ट A ” हासिल करना एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी। स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य सभी विभागों के अधिकारियों से लेकर जमीनी अमले , जनप्रतिनिधियों  और जागरूक नागरिकों की आपसी साझेदारी के फलस्वरूप जिला को यह उपलब्धि हासिल हुई है। सभी जनों ने टीम भावना से इस अभियान में काम किया है। जिले में टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सुनियोजित रणनीति बनाई गई थी।

क्रियान्वयन , टीके की उपलब्धता , मोबिलाइजेशन के साथ जमीनी स्तर पर लोगों को टीके लगाने के लिए उन्हें प्रेरित करने का काम पूरी संजीदगी के साथ किया गया। टीका लगाने से हिचक रहे लोगों की शंकाओं का समाधान किया गया। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पंचायत पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग लिया गया , जिसकी वजह से टीकाकरण को लेकर उपयुक्त माहौल पैदा हुआ।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शुरू में जहां वैक्सीन सेंटर में सुपात्रों को टीके लगाए गए वहीं अंतिम चरणों में रणनीति बदलते हुए लोगों के घरों पर दस्तक दी गई। इससे टीकाकरण की रफ्तार बनी रही। इन्हीं भागीरथी प्रयासों की बदौलत आज जमुई जिला को कोविड – 19 टीकाकरण के मामले में राज्य में “उत्कृष्ट A”  श्रेणी हासिल हो सका है। उन्होंने बड़ी संख्या में कोरोना रोधी टीका लिए जाने के लिए यहां के स्वजनों की जमकर तारीफ की और उनके प्रति हृदतलयत से आभार जताया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला के शरीर से निकले कोकीन के 82 कैप्सूल, कीमत 15 करोड़ से भी ज्यादा

Posted by - December 18, 2022 0
ड्रग्स की तस्करी के लिए स्मग्लर तरह-तरह के तरीके अपनाते रहते हैं। जिसका खुलासा एयरपोर्ट पर तैनात नारकोटिक्स, कस्टम विभाग…

जनसंख्या नियंत्रण’ पर कानून बनाने की मांग, SC ने केंद्र को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

Posted by - September 2, 2022 0
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक बार फिर कानून बनाने की मांग की गई है. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में…

तवांग झड़प पर CDS, आर्मी चीफ के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की बैठक, सदन में देंगे बयान

Posted by - December 13, 2022 0
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारतीय सेना और चीनी आर्मी के बीच हिंसक झड़प के मामले में…

हरियाणा में बिना लाइसेंस नहीं पाल सकेंगे कुत्ता-बिल्ली! उल्लंघन करने पर हो सकती है जेल

Posted by - October 27, 2022 0
देश में बीते कुछ दिनों से कुत्तों के काटने के मामलों में लगातार बढ़ते ही जा रहे है। इन मामलों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *