तवांग झड़प पर CDS, आर्मी चीफ के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की बैठक, सदन में देंगे बयान

135 0

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारतीय सेना और चीनी आर्मी के बीच हिंसक झड़प के मामले में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ, सुरक्षा सलाहकार और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी।

यह बैठक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई। जिसमें सुरक्षा बलों ने रक्षा मंत्री को तवांग में दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच हुई झड़पों के बारे में अपडेट किया। बैठक के बाद यह जानकारी सामने आई कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तवांग झड़प पर सदन में जवाब देंगे। आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी तवांग झड़प पर जानकारी देंगे। लोकसभा में 12 बजे तो राज्यसभा में 2 दो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तवांग झड़प के बारे में बयान देंगे।

 

विपक्षी दलों ने सदन में चर्चा के लिए किया था नोटिस

तवांग झड़ंप के मामले में विपक्षी दलों से सदन में चर्चा के लिए नोटिस दिया था। कांग्रेस, राजद, टीएमसी और आम आदमी पार्टी ने संसद के दोनों सदनों में चर्चा के लिए नोटिस दिया है। जिसके बाद रक्षामंत्री के आवास पर यह अहम बैठक हुई। बैठक में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल करने के बाद अब दोपहर में रक्षामंत्री सदन में इसपर सरकार का बयान देंगे।

9 दिसंबर को भारत और चीन की सेना में हुआ था झड़प

जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सेना में हिंसक झड़प हुआ। जिसमें भारतीय सेना की दृढ़ता के कारण चीन के 20 से ज्यादा सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। भारत के भी आधा दर्जन सैनिक घायल हुए हैं। घटना के बाद भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि सीमा पर शांति बहाल करने के लिए दोनों देशों के कमांडर्स के बीच फ्लैग-मीटिंग हुई है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

RBI और CBI को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, सुब्रमण्यम स्वामी ने बैंक लोन फ्रॉड मामले में दायर की थी याचिका

Posted by - October 17, 2022 0
सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और…

H3N2 के बीच देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, पीएम ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

Posted by - March 22, 2023 0
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *