दो दिन से पहाड़ पर फंसा शख्‍स, न कुछ खाया, न पानी पिया, भारतीय सेना ने रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन कर बचाया

345 0

केरल में पलक्कड़ के मलमपुझा इलाके में 26 घंटों से अधिक समय से एक 20 साल का युवक फंसा हुआ था। जिसे भारतीय सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचा लिया है। गौरतलब है कि युवक चट्टानों के बीच एक पहाड़ी पर इस कदर फंसा हुआ था कि उस तक बचावकर्मी पहुंचने में बड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे थे। यहां तक उस शख्स तक भोजन या पानी मुहैया कराने में समस्या आ रही थी।

ताजा जानकारी के मुताबिक पलक्कड़ के मलमपुझा पहाड़ों में एक खड़ी खाई में फंसे बाबू नामक युवक को भारतीय सेना ने एक ऑपरेशन के द्वारा बचा लिया है। बता दें कि भारतीय सेना की टीमों ने इसके लिए बचाव अभियान चलाया था।

इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस संबंध में जानकारी दी थी कि शख्स को बचाने के लिए भारतीय सेना की दो टुकड़ियां मौके पहुंची हैं। बता दें कि सैनिक युवक से लगातार बात कर रहे थे। सीएम ने बताया था कि बचाव कार्य को और तेज किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी युवक को बचाने के कई प्रयास असफल हो चुके थे। लेकिन बुधवार को सेना ने युवक को बचा लिया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक बाबू ने दो अन्य लोगों के साथ सोमवार को चेराड पहाड़ी की चोटी पर चढ़ने का फैसला किया था। लेकिन कठिनाईयों के चलते उनमें से दो ने चोटी पर चढ़ने प्रयास बीच में ही छोड़ दिया। वहीं बाबू ऊपर चढ़ता रहा, और वहां पहुंचकर फिसल कर गिर गया और पहाड़ के चट्टानों के बीच फंस गया।

गौरतलब है कि बाबू को बचाने के लिए एनडीआरएफ टीम की तरफ से हेलीकॉप्टर बचाव अभियान चलाया गया लेकिन तेज हवाओं के चलते सफलता नहीं मिली थी।

बता दें कि. कई घंटों से पहाड़ में फंसे होने के कारण युवक की सेहत को लेकर भी चिंताएं बनी हुई थी।

बचाव दल के एक सदस्य ने एक मीडिया चैनल को बताया कि जहां दिन में गर्मी तेज और असहनीय होती है। शाम और देर रात तक हवा और ठंडी हो जाती है। इसके अलावा जंगली जानवरों का भी डर है। इससे बचाव कार्य में बाधाएं आ रही थीं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सुप्रीम कोर्ट में खुली फाइल, जज ने पूछा- एक ही द‍िन में कैसे फाइनल हुआ EC अरुण गोयल का नाम

Posted by - November 24, 2022 0
चुनाव आयुक्त अरुण गोयल (Election Commissioner Arun Goel) की नियुक्ति को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र…

रूस का यूक्रेन के बर्दियांस्क व खेरसॉन शहरों पर कब्जा, अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकने से किया इंकार

Posted by - March 2, 2022 0
रूस ने यूक्रेन पर आक्रामक हमला जारी रखते हुए बर्दियांस्क व खेरसॉन शहरों पर कब्जा जमा लिया है। रूस की…

Bihar : औरंगाबाद के दाउदनगर में 2 युवकों को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, 1 की मौके पर हुई मौत, बदमाश फरार

Posted by - January 22, 2022 0
बिहार (Bihar) के औरंगाबाद जिले में दाउदनगर थाना क्षेत्र के नानू बीघा बालू घाट पर देर रात अपराधियों ने लूटपाट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *