शहर के सिनेमाघरों की रौनक हुई गायब, फिल्म देखने के लिए पंहुच रहे 10 से 12 लोग, मुख्यमंत्री से खर्च में राहत की मांग

287 0

धनबाद :एक साल से भी ज्यादा समय के बाद शहर में सिनेमा हॉल खुला तो हॉल मालिकों के चेहरे पर खुशी देखी गई। लेकिन सिनेमा देखने पहुंचने वाले दर्शकों की संख्या देख कर उनके चेहरे पर निराशा और सिकन ही दिख रहा है।

कभी टिकट के लिए मारामारी की जगह पर मात्र 10 से 12 लोग सिनेमा देखने के लिए हॉल पहुंच रहे हैं ऐसे में सिनेमा हॉल बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं। 1200 सीट वाले रे टॉकीज में बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार की रॉ एजेंट की भूमिका वाली फिल्म बेल बॉटम देखने के लिए बृहस्पतिवार को दोपहर शो में मात्र 12 से 13 लोग पहुंचे।

वही शहर के प्रसिद्ध सिनेमा हॉलाे में शुमार 596 सीट वाले पूजा टॉकीज में मात्र 10 से 12 लोग हैं सिनेमा देखने के लिए पहुंच रहे हैं। झारखंड सिनेमा प्रदर्शक संघ के सचिव प्रशांत सिंह ने बताया कि कोविड-19 से पहले राज्य में 33 एकल स्क्रीन सिनेमा हॉल थे लेकिन कॉविड के बाद राज्य भर में मात्र 4 एकल स्क्रीन वाले सिनेमा हॉल ही खुले हैं। जिसमें धनबाद के पूजा और रे टॉकीज के अलावा रांची और रामगढ़ के एकल स्क्रीन सिनेमा हॉल शामिल है।

मुख्यमंत्री जल्द राहत प्रदान करें

झारखंड सिनेमा प्रदर्शक संघ के सचिव प्रशांत सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सिनेमा व्यवसाय को बीमार उद्योग घोषित करने की मांग किया है इसके अलावा उन्होंने झारखंड एकल स्क्रीन सिनेमा को एसजीएसटी में रियायत देने की कृपा करने की मांग की है क्योंकि बहुत से राज्यों में एसजीएसटी को मुक्त कर दी गई है।

सिनेमा व्यवसाय को नगर निगम का होल्डिंग टैक्स, वाटर टैक्स, यूजर चार्ज देना पड़ता है जिसे 2020 से 5 साल के लिए मुक्त किया जाए। 1 साल से बंद सिनेमा हॉल काराेबार को हुई भारी क्षति को देखते हुए 2020 – 2021 एवं वर्ष 2021- 22 तक लाइसेंस फीस माफ कर देना चाहिए। 5 साल के लिए सिनेमा हॉल लाइसेंस रिनूअल फीस माफ करने की किया जाये।

कोविड-19 के कारण 1 साल लगातार सिनेमा हॉल बंद रहा। इसलिए बिजली बिल में फिकस चार्ज से छूट प्रदान किया जाए। एकल स्क्रीन सिनेमा व्यवसाय काे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से निजात दिलाने की कृपा करें। बैंक के द्वारा सब्सिडी लोन की सुविधा दिलाने की कृपा करें क्योंकि एकल स्क्रीन सिनेमा काे कोई भी बैंक लोन देना नहीं चाहता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

एसएसपी से मिला जदयू प्रतिनिधिमंडल, श्रीरामपुर गांव में निर्दोषो पर कार्रवाई रोकने की मांग, कहा डर से लोग कर रहे पलायन

Posted by - March 24, 2022 0
धनबाद : जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीपनारायण सिंह के नेतृत्व एक प्रतिनिधि मंडल ने वरीय…

सड़क दुर्घटना में घायल भाजपा कार्यकर्ताओ से मिली रागिनी सिंह

Posted by - June 9, 2023 0
डिगवाडीह से भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित वरिष्ठ  कार्यकर्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम से लौटने के…

दुर्गा पूजा-2021#पूजा-पंडाल Part-1. जानिए इस वर्ष कैसे होगी धनबाद के हीरापुर हरिमंदिर में दुर्गा पूजा?

Posted by - October 4, 2021 0
Report:-Vishal Raj इस वर्ष कोविड को लेकर दुर्गा पूजा मनाने को लेकर कई बदलाव किए गए है।सरकार के द्वारा दिशा…

अज्ञानता के अभाव में लोग अपने अधिकारों से वंचित हैं : न्यायाधीश

Posted by - October 16, 2021 0
धनबाद: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को जिले में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *