डीडीयू-सासाराम रेलखंड पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले

217 0

बिहार के सासाराम में बड़ा हादसा हो गया। डीडीयू-सासाराम रेलखंड पर एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाडी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। जिस कारण रेलखंड पर अप-डाउन दोनों तरफ से गाड़ियों का आवागमन ठप हो गया है। वहीं हादसे के बाद तत्काल रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुट गए हैं। हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं।

यह हादसा पंडित दीनदयाल गया रेलखंड के सासाराम जंक्शन के पश्चिम कुम्हऊ स्टेशन के पास हुआ है। हादसे के बाद मालगाड़ी के डिब्बे रेल खंड के तीनों पटरियों पर फैले हुए हैं। डिब्बों के पहिए भी अलग हो गए हैं और कई बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं। जिस कारण कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है। वहीं, कइयों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

अप दिशा की ट्रेनें-
1. हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते ।
2. हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते ।
3. सियालदह से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते ।
4. हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।
5. हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।

डाउन दिशा की ट्रेनें-
1. बीकानेर से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते ।
2. नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते ।
3. नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-किऊल के रास्ते ।
4. आनंद विहार से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते ।
5. जम्मूतवी से 19.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी ।
6. नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी ।
7. वाराणसी से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन सैयदरजा स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी ।
8. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03384 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पुसौली स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी ।
9. पटना से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13249/13250 पटना-भभुआ रोड का आंशिक समापन/प्रारंभ सासाराम स्टेशन में/से किया जाएगा ।

जानकारी के अनुसार, इस हादसे के कारण ओएचई केबल भी टूट गए हैं। हालांकि, मालगाड़ी होने के चलते किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उधर, टीमें डिब्बों को पटरियों से हटाकर ट्रेन रूट शुरू करने के काम में जुट गई हैं। जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों के पहिए जहां की तहां थम गए हैं। मालगाड़ी के डिब्बों को पटरियों से हटाने का काम जारी है।

जब मालगाड़ी पलटी, उस वक्त एक चाभी मैन धानपाल मीणा ट्रैक पर काम कर रहा था। उसने बताया कि मालगाड़ी उसके सामने ही बेपटरी हुई। वह भागकर किसी तरह जान बचाई। घायल चाभी मैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बिहार के अररिया में बदमाशों ने घर से बुलाकर पत्रकार को मारी गोली, मौके पर ही मौत

Posted by - August 18, 2023 0
बिहार के अररिया जिले में शुक्रवार सुबह एक दैनिक अखबार के पत्रकार को घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने गोली…

राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू सांसद विधायक की बैठक में शामिल, विधायक राज सिन्हा ने दी अग्रिम बधाई

Posted by - July 4, 2022 0
रांची में एनडीए के सभी सांसद एवं विधायकों की बैठक में देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति उम्मीद्वार द्रौपदी मुर्मू…

सीएसआईआर-सिम्फर, धनबाद में मनाया गया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

Posted by - May 11, 2022 0
सीएसआईआर-केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद के बरवा रोड स्थित सभागार में पूर्वाह्न 10.00 बजे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया…

महुदा से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त, पुलिस और CISF ने की कार्रवाई

Posted by - October 8, 2021 0
धनबाद:  महुदा क्षेत्र के दामोदर नदी किनारे मुरलीडीह 5 नंबर के जंगल से भाटडीह ओपी पुलिस एवं सीआईएसएफ ने संयुक्त…

पिंटू सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, यात्रियों की सुविधा पर ध्यान कराया आकृष्ट

Posted by - July 15, 2022 0
धनबाद : क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति सदस्य पिंटू सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन देकर रेल यात्रियों की सुविधा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *