बिहार: कटिहार में बिजली कटौती का विरोध कर रहे लोगों पर हवाई फायरिंग-1 शख्स की मौत, इलाके में तनाव

110 0

बिहार के कटिहार में पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है। कुछ लोग घायल भी हो गए हैं। असल में बिजली कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। भारी संख्या में लोग इक्ट्ठा हुए थे और नारेबाजी की जा रही थी। तभी वो भीड़ कुछ उग्र हो गई जिस वजह से स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया। हवा में फायरिंग की गई, लेकिन गोली एक शख्स को जा लगी और उसकी मौत हो गई।

क्यों हुई फायरिंग, क्या है मामला?

इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए हैं। कुछ लोग उन्हें अस्पताल ले जाने की बात कर रहे हैं तो कुछ दावा कर रहे हैं कि 2 लोगों की फायरिंग में मौत हुई। अभी के लिए पुलिस ने जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक इस फायरिंग में एक शख्स की मौत हुई है।

जिस शख्स की मौत हुई है, उसकी पहचान 35 साल के मोहम्मद खुर्शीद के रूप में हुई है। वो बिहार के छछना गांव का रहने वाला है। वैसे पुलिस पर तो आरोप लगा ही है, जो जनता वहां विरोध प्रदर्शन कर रही है, उस पर भी एक बड़ा आरोप है। कहा जा रहा है कि सबसे पहले प्रदर्शन कर रहे लोगों की तरफ से पथराव किया गया था, उसके बाद ही बल प्रयोग करते हुए पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया था।

बांग्लादेश से सटा है इलाका

अब जिस इलाके में ये घटना हुई है, वो काफी संवेदनशील माना जाता है। असल में कटिहार जिले का एक हिस्सा बांग्लादेश से सटा हुआ है, ऐसे में वहां पर एक समुदाय के लोग ज्यादा रहते हैं। इसी वजह से कई मौकों पर तनाव की स्थिति देखने को मिली है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव- बीजेपी के पूर्व विधायक के दो भाइयों की गोली मारकर हत्या

Posted by - June 1, 2022 0
बिहार में बेखौफ अपराधियों का ताडंव थमता नजर नहीं आ रहा है। अब ताजा मामला राजधानी पटना से आया है,…

Bihar: ‘भ्रष्ट’ इंजीनियर के यहां मिला पैसा ही पैसा, गड्डियों को गिनने में घंटों से लगे हैं अधिकारी

Posted by - August 27, 2022 0
बिहार की गिनती भले ही पिछड़े राज्यों में होती हो, लेकिन वहां के कुछ अधिकारी, नेता और इंजीनियर से लेकर…

पहली बार बिहार पहुंचे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, डिप्टी CM तेजस्वी यादव से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Posted by - November 23, 2022 0
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे आज पहली बार बिहार पहुंचे। राजधानी पटना में उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *