पटना में स्कूल के गेट से 6 साल के बच्चे को किया किडनैप, 20 लाख की मांगी फिरौती, पुलिस ने बचाई जान

86 0

बिहार के पटना में बदमाशों ने 6 साल के बच्चे को उसके स्कूल के गेट से किडनैप कर लिया। बाद में उन्होंने बच्चे के परिवार से संपर्क किया औऱ बच्चे को छोड़ने के बदले में 20 लाख की फिरौती की मांग की। हालांकि पुलिस में मामले को संभाल लिया और बच्चे की जान बच गई। पुलिस के कारण बदमाशों ने बच्चे को छोड़ दिया और फरारा हो गए। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दरअसल, बिहार के पटना में मंगलवार को एक छह साल के बच्चे का उसके स्कूल गेट से अपहरण कर लिया गया। बच्चे की पहचान शिवम के रूप में हुई है। घटना तब हुई जब शिवम के पिता उसे स्कूल के गेट पर छोड़ गए। इसके बाद बदमाशों ने शिवम को फुसलाकर जबरन एक गाड़ी में बिठाया और भाग गए।

स्कूल खत्म होने के बाद जब शिवम के पिता उसे लेने के लिए स्कूल पहुंचे तो पता चला कि वह उस दिन स्कूल गया ही नहीं था। इसके बाद शिवम के पिता घबरा गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शिवम की तलाश शुरू कर दी।

बदमाशों ने 20 लाख की मांगी फिरौती

इसी बीच बदमाशों ने शिवम के परिवार से संपर्क किया और उसकी सकुशल वापसी के लिए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। परिवार वालों को जब पता चला कि उनका बेटा किडनैप हो गया तो वे टेंशन में पड़ गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वे क्या करें? उन्होंने सोचा कि बच्चे की जान बचाने के लिए उन्हें 20 लाख रुपये का इंतजाम करना होगा।

पुलिस ने बच्चे को सकुशल बचाया

हालांकि पुलिस ने बदमाशों का पता लगा लिया औऱ बच्चे को सकुशल बचा लिया। पुलिस के दबाव में आकर बदमाशों ने शिवम को बख्तियारपुर स्टेशन के पास छोड़ दिया और मौके से फरार हो गये। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश-सरगना सहित 4 अरेस्ट, 18 चोरी की बाइक जब्त

Posted by - July 1, 2022 0
जमुई- सोनो थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस…

सिंगापुर में लालू यादव की सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट से पहले रोहिणी आचार्य ने किया खास ट्वीट

Posted by - December 5, 2022 0
सिंगापुर में आज डॉक्टर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की जटिल प्रक्रिया को…

धार्मिक स्थलों की बदहाली के लिए बोर्ड की भ्रष्टाचारी एवं षड्यंत्रकारी नीतियां जिम्मेदार – आलोक कुशवाहा

Posted by - November 22, 2022 0
बिहार प्रदेश सामाजिक चेतना मंच के संयुक्त सचिव सह पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सचित कुमार, जद यू.के  पूर्व महानगर…

कार्य की एवज में वेतन भुगतान नहीं होने पर मुखिया संघ ने दर्ज किया आपत्ति

Posted by - June 11, 2022 0
सोनो- प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में पंचायती राज योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मुखिया संघ ने की आवश्यक बैठक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *