सिंगापुर में लालू यादव की सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट से पहले रोहिणी आचार्य ने किया खास ट्वीट

164 0

सिंगापुर में आज डॉक्टर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की जटिल प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। लालू यादव को किडनी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने डोनेट की है। रोहिणी की किडनी लालू यादव से मैच हुआ है। राजद सुप्रीमो से पहले रोहिणी का ऑपरेशन होना है। इस किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में जानकारी देते हुए रोहिणी ने ट्वीट किया है। उन्होंने सर्जरी से पहले अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि वह ‘रॉक एंड रॉल’ करने के लिए तैयार हैं। लालू की बेटी ने अपने प्रशंसकों से शुभकमानाएं देने के लिए कहा है।

लालू यादव की दूसरी सबसे बड़ी बेटी हैं रोहिणी

बता दें कि राजद प्रमुख पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं। उन्हें रक्तचाप एवं मधुमेह सहित कई अन्य बीमारियों से ग्रसित बताया जाता है। लालू यादव की किडनी में भी समस्या है। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनकी किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी थी। मीडिया से बातचीत में रोहिणी ने कहा है कि वह अपने पिता को अपनी एक किडनी डोनेट कर रही हैं। रोहिणी लालू यादव की दूसरी सबसे बड़ी बेटी हैं। लालू यादव एवं राबड़ी देवी की नौ संतानें हैं। रोहिणी ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा था कि ‘मेरे माता और पिता मेरे लिए भगवान हैं। उनके लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं।’

कुछ सालों से बीमार चल रहे लालू

किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में उन्होंने कहा कि ‘यह मांस का एक टुकड़ा भर है जिसे वह अपने पिता को देने चाहती हैं।’ चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे लालू यादव अपने स्वास्थ्य के कारण जमानत पर हैं। बीते वर्षों में रांची एम्स से लेकर दिल्ली एम्स तक उनका इलाज होता रहा है। गत जुलाई में लालू यादव पटना में राबड़ी देवी के आवास पर सीढ़ी से उतरने के दौरान गिर गए। इस हादसे में लालू के कंधे और कमर में गहरी चोट आई। बताया गया कि संतुलन बिगड़ने की वजह से नीचे गिरे। आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रशंसकों ने जल्द ठीक होने की दुआएं कीं

अपने नेता की किडनी ट्रांसप्लांट की खबर पाकर राजद के प्रशंसक सोशल मीडिया पर दोनों के लिए दुआएं कर रहे हैं। पटना में राजद दफ्तर समेत कई प्रमुख नेताओं ने लालू और रोहिणी के सफल ऑपरेशन के साथ दोनों की जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की। रिपोर्टों के अनुसार लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया सोमवार शाम तक पूरी हो जाने की उम्मीद है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED ने इंडोस्पिरिट के एमडी समीर महेंद्रू को किया गिरफ्तार

Posted by - September 28, 2022 0
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इंडोस्पिरिट के एमडी और दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी समीर महेंद्रू को बुधवार (28 सितंबर…

सौरव गांगुली के समर्थन में उतरीं ममता बनर्जी, पीएम मोदी से ICC में भेजने की अपील की

Posted by - October 17, 2022 0
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) के समर्थन में उतरीं और…

बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, थाना फेज टू के प्रभारी सस्पेंड, लोग मना रहे जश्‍न

Posted by - August 8, 2022 0
नोएडा में महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है और उसकी तलाश…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *