नमाज अदा कर रहे लोगों पर हुआ हमला, 12 की मौत, हमलावरों ने अगवा किए गए लोगों के परिवार से मांगी फिरौती

208 0

नाइजीरिया की मस्जिद में कुछ हमलावरों ने गोलीबारी कर दी। बंदूकधारियों ने नमाज अदा कर रहे लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें इमाम सहित 12 लोगों की मौत हो गई है। नाइजीरिया के काटसिना राज्य के मैगामजी गांव में एक मस्जिद में फायरिंग की गई है। बंदूक लैस हमलावर शनिवार की रात को एकाएक मस्जिद में घुसे और वहां मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दी। इस हमले के बाद बंदूकधारियों ने कुछ लोगों का अपहरण भी कर लिया। बताया जा रहा है कि जिस गैंग के लोगों ने ये हमला किया है वह फिरौती के लिए अपहरण कर लेते हैं।

लोगों को अगवा कर परिजनों से की फिरौती की मांग
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंडिट नाम के एक गिरोह ने ये हमला किया। अगवा किए गए लोगों के परिजनों से फिरौती की मांग की गई है। साथ ही गिरोह ने लोगों से खेती करने की परमिशन लेने और प्रोटेक्शन फीस भी मांगी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति मोहम्मद बुहारी के गृहराज्य काटसीना के फुंटुआ के रहने वाले लावल हारुना ने घटना की जानकारी दी।

नमाज अदा करने पहुंचे लोगों पर किया हमला
लावल हारुना के अनुसार, लोग रात की नमाज के लिए मस्जिद आए हुए थे। इसी दौरान हमलावरों ने धावा बोल दिया। बंदूकधारी मोटरबाइक्स पर मैगामजी मस्जिद पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी। घटना के बाद मस्जिद में पहुंचे लोग भागने पर मजबूर हो गए। उन्होंने बताया कि गोलीबारी के बीच फंसे करीब 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ लोग जान बचाकर भाग निकले।

हमलावरों ने कुछ लोगों को किया अगवा
वहीं, फुंटुआ के एक और निवासी अब्दुल्लाही मोहम्मद ने बताया कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने कुछ लोगों को इकट्ठा किया और अपने साथ झाड़ियों में ले गए। उन्होंने कहा, “मैं दुआ कर रहा हूं कि डाकुओं ने जिन निर्दोष लोगों का अपहरण किया है, उन्हें रिहा कर दें।”

कुछ लोगों को बचाने में मिली कामयाबी
काटसिना राज्य पुलिस के प्रवक्ता गैंबो ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि पुलिस ने वहां के निवासियों के सहयोग से कुछ लोगों को बचाने में कामयाबी हासिल की है। बाकी लोगों को भी बचाने की हमारी कोशिश जारी है। काटसीना नाइजीरिया के उन उत्तर पश्चिम राज्यों में शामिल हैं, जो पड़ोसी देश नाइजर के साथ सीमा शेयर करता है। इसके चलते गैंग दो देशों के बीच आसानी से आती जाती है।

सेना कर रही डाकुओं के ठिकानों को तबाह
नाइजीरिया की सेना इन डाकुओं के ठिकानों को तबाह करने के लिए उनपर बमबारी भी कर रही है, मगर फिर भी लोगों पर हमले जारी हैं। बता दें, फरवरी में बुहारी के उत्तराधिकारी को चुनने की तैयारी चल रही है। मगर इन हमलों के चलते मतदाताओं के मन में सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

इमरान खान को कोर्ट से झटका, कोर्ट ने मंजूर की आठ दिन की रिमांड, पूर्व विदेश मंत्री भी गिरफ्तार

Posted by - May 10, 2023 0
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कोर्ट ने 8 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अल-कादिर ट्रस्ट मामले…

संसद के अंदर मेरा यौन शोषण हुआ; ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने रो रोकर बताया- सीढ़ियों पर क्या हुआ था?

Posted by - June 15, 2023 0
संसद किसी देश की गरिमा होती है. यहां पर देशहित में फैसले लिए जाते हैं. जनता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव…

भूकंप से दहली इंडोनेशिया – अब तक करीब 56 लोगों की मौत और 700 घायल, हो सकता है इजाफा

Posted by - November 21, 2022 0
इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी जकार्ता (Jakarta) में आज भूकंप (Earthquake) का झटका मह्सूस किया गया है। यह भूकंप भारत के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *