गुजरात चुनावः कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, 15 Km तक दौड़कर बचाई जान, BJP पर आरोप

183 0

गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। गुजरात की 93 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुकी है। इस वोटिंग के बीच एक बड़ी खबर बनासकांठा जिले से सामने आया है। जहां के दांता सीट के कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला हुआ है। दांता सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक कांति खराड़ी पर जानलेवा हमला हुआ है। कांग्रेस विधायक ने हमले का आरोप बीजेपी के उम्मीदवार पर लगाया है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि हमले से जान बचाने के लिए मुझे करीब 15 किलोमीटर तक दौड़ना पड़ा। उनपर हमले की बात सामने आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का ट्वीट भी सामने आया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी पर बीजेपी के गुंडों ने बेरहमी से हमला किया है।

बीजेपी उम्मीदवार लधु पारघी पर हमले का आरोप

दरअसल दूसरे चरण के मतदान से कुछ ही घंटे पहले उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले की अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए सुरक्षित दांता सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक कांति खराड़ी पर हमला हुआ। उनका आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार लधु पारघी ने उन पर हमला किया।

बामोदरा फोर-वे पर कांग्रेस नेता पर हुआ हमला

घटना की बाबत कांग्रेस प्रत्याशी कांति खराड़ी ने कहा कि वह अपने वोटरों के पास जा रहे थे। इतने में ही बीजेपी उम्मीदवार लाधू पारघी के साथ लालकृष्ण बराड और उनके भाई वदन ने उनपर हमला कर दिया। उन लोगों के हाथों में हथियार थे और उनपर तलवार से हमला किया गया। कांग्रेस विधायक ने कहा कि हमारी गाड़ी बामोदरा फोर-वे से जा रही थी, तभी बीजेपी प्रत्याशी ने उनका रास्ता रोक दिया।

कांग्रेस नेता बोले- जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब मैंने हमलावरों को आते देखा तो वापस लौटने का फैसला किया, लेकिन इतने में ही और लोग उनकी तरफ आने लगे और उनपर हमला कर दिया। खराड़ी ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे पता था कि यहां का माहौल गर्म है, इसलिए उन्होंने भागने का फैसला किया। जब उनकी कार वापस जाने लगी तो कार पर पीछे से हमला कर दिया गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चेयरमैन प्रत्याशी ने छठ व्रतियों को कराया गंगा स्नान, तीन दर्जन वाहन से ले गए सुल्तानगंज

Posted by - October 29, 2022 0
झाझा:- छठ महा पर्व के अवसर पर झाझा नगर परिषद से चेयरमैन प्रत्याशी आशा देवी के द्वारा झाझा प्रखंड के…

J&K के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, कहा- वक्त आ गया कि अगली पीढ़ी को मिले मौका

Posted by - November 18, 2022 0
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला (Dr. Farooq Abdullah) ने नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा…

चूहों ने खोद दी है जमीन, धंस सकती है गया स्टेशन की पटरी, अधिकारी बेपरवाह

Posted by - November 26, 2022 0
गया – भारतीय रेलवे स्टेशनों पर चूहों के आतंक से रेल मंत्रलय चिंतित है जबकि मंडल अधिकारी बेपरवाह बने हुए…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *