बिहार – बैंक में दिनदहाड़े 27 लाख रुपए की लूट, झोला कम पड़ा तो पैंट में भरी नोटों की गड्डियां,

96 0

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जहां बेखौफ बदमाशों ने हथियारों के दम पर पिपराही प्रखंड के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा की अंबाकला शाखा से 27 लाख 60 हजार रुपये लूटे। बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर गार्ड परवीन कुमार सिंह को गोली मारी और उनकी राइफल भी तोड़ दी।

जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा मोतिहारी में ICICI बैंक से 18.71 लाख रुपये की लूट हुई है।
लूट की यह वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश बैंक की तिजौरी से नोटों की गड्डियां बैग में भर रहे हैं। जब नोटों से बैग फुल हो गया. तो बदमाशों ने नोटों को अपनी पैंटों के अंदर भरने शुरू कर दिए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक से 27 लाख रुपये लूटे

इस मामले पर एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि बैंक की शाखा खुलते ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। फायरिंग कर बैंक के गार्ड को जख्मी भी कर दिया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। एसपी ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस ने मौके से पिस्टल का दो खोखा और गार्ड की टूटी रायफल बरामद की हैं।
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

एसपी के निर्देश पर पूरे जिले की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में सर्च आभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि बदमाशों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। बैंक के शाखा प्रबंधक किशोर कुमार ने साढ़े सत्ताइस लाख की लूट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैक में बुधवार को 47 लाख रुपये जमा हुए थे। इनमें चेस्ट से कैशियर ने 27 लाख रुपये निकालकर कैश काउंटर पर रखे थे। यह रुपये लूटने से बच गए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं नीतीश कुमार, जानें क्‍या है इसके पीछे का राज

Posted by - August 2, 2023 0
उत्तर प्रदेश के फूलपुर संसदीय क्षेत्र से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना जताई…

डॉक्टरों ने कैदी के पेट से निकाला मोबाइल फोन, जेल में पुलिस रेड के दौरान निगल लिया था

Posted by - February 24, 2023 0
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) के डॉक्टरों ने गोपालगंज जेल के कैदी के पेट से सफलतापूर्वक मोबाइल फोन निकाल लिया।…

नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए रत्नेश सदा, राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने दिलाई मंत्री पद की शपथ

Posted by - June 16, 2023 0
बिहार में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। बिहार कैबिनेट का आज विस्तार हुआ है। सहरसा के सोनबरसा से…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *