कांवड़ियों से भरी बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 40 घायल, 6 की हालत गंभीर

307 0

बिहार के गोपालगंज में गुरुवार सुबह कांवड़ियों से भरी एक बस ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में बस में सवार लगभग सभी यात्री घायल हो गए। इस भीषण टक्कर में 40 से ज्यादा कांवड़ियों के घायल होने की खबर है, वहीं 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट पहुंचाया जहां लोगों का इलाज शुरू किया गया।

गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को डॉक्टर द्वारा स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि बस में ड्राइवर और दो हेल्पर के अलावा 56 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक घटना सुबह 4 बजे की है, जब बस कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोक्तापुर गांव पहुंची और सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। कुचायकोट थाने के SHO ने बताया, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दुर्घटना के कारण बस के चालक को झपकी आ गई होगी। चूंकि चालक गंभीर रूप से घायल है, वह बयान देने में असमर्थ है। पुलिस को बयान देने के बाद ही चीजें स्पष्ट होंगी।”

इस हादसे के शिकार लोग पश्चिमी चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सुगौली के निवासी हैं। वे ‘शिव लिंग’ पर गंगा जल चढ़ाने के लिए झारखंड के देवघर जा रहे थे। नेपाल से बाबाधाम जा रही इस बस के टक्कराने के कारण आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिसके तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और वहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर पर खत्म हुई ऑक्सीजन, तपड़-तपड़ कर टूटी 4 मासूमों की सांसें

Posted by - December 5, 2022 0
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन खत्म होने से चार नवजात बच्चों की मौत हो गई. ये सभी बच्चे…

लालकिले पर नीतीश कुमार ने दी इफ्तार पार्टी, BJP का तंज- अहंकार के लिए बिहार को कर दिया बर्बाद

Posted by - April 4, 2023 0
बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार काफी चर्चा में रहते है। विपक्षी एकजुटता को लेकर तो कहीं वो पीएम बनने…

आम लोगों को महंगाई की मार- मदर डेयरी ने दूध के दाम में किया 2 रुपए प्रति लीटर इजाफा, अब होगी इतनी कीमत

Posted by - December 26, 2022 0
मदर डेयरी ने एक बार फिर से दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। बता दें कि न्यूज एजेंसी ANI…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *