बिहारः JDU अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी के यहां IT रेड, 31 ठिकानों पर छापेमारी

259 0

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी बिल्डर और होटल कारोबारी गब्बू सिंह और उनके स्टाफ के कुल 31 ठिकानों पर आईटी की रेड चल रही है. इसके साथ ही जेडीयू नेताओं के एक और करीबी बिल्डर अरविंद सिंह के यहां भी छापेमारी हो रही है. कारोबारी गब्बू सिंह के ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह से आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की जा रही है. गब्बू सिंह जेडीयू के गलियारे में जाना माना नाम है. जेडीयू के नेताओं के साथ उनके बेहद करीबी रिश्ते हैं. उन्हें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के खासम खास माना जाता है.

गब्बू सिंह के पटना के शिवपुरी इलाके के घर में सुबह 6 बजे ही आयकर की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है. इसके साथ ही पटना के बोरिंग रोड स्थित उनके ऑफिस गोविंदा कंस्ट्रक्शन में भी छापेमारी की जा रही. कहा जा रहा है कि छापेमारी देर शाम तक हो सकती है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस छापेमारी में झारखंड आयकर विभाग की टीम भी शामिल है.

ललन सिंह के करीबी हैं गब्बू सिंह

बिहार के बड़े कारोबारी में गिने जाने वाले गब्बू सिंह राजनीति में बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं हैं. लेकिन वह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं.अब जब उनके ठिकानों पर छापेमारी हुई है तो एकबार फिर केंद्रीय संस्थाओं की भूमिका पर बहस तेज हो सकती है. हालाकि ललन सिंह की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

जेडीयू से जुड़े दो बिल्डर के ठिकानों पर रेड

इसके साथ ही जेडीयू से जुड़े एक और बिल्डर के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी हो रही है. पटना में बिल्डर अरविंद सिंह के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम रेड मार रही है.पटना के पटेलनगर स्थित शकुंतला एनक्लेव में अरविंद सिंह के फ्लैट पर इस वक्त आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है.बिल्डर अरविंद सिंह का कनेक्शन भी जेडीयू के नेताओं से बताया जा रहा है.

बीजेपी पर हमलावर हैं ललन सिंह

अथमलगोला के रहने वाले रविंद सिंह का जेडीयू के कई नेताओं से नजदीकी रिश्ते हैं. गुरुवार को जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान की शुरुआत हुई थी. जिसमें ललन सिंह बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था- बीजेपी आरक्षण खत्म करने की साज़िश कर रही है

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सासाराम से हिंदू परिवार कर रहे हैं पलायन!, बिहार सरकार की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में

Posted by - April 1, 2023 0
बिहार के सासाराम और नालंदा में तनाव के बाद धारा 144 लागू है और इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाई गई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *