छठ पर 25 करोड़ रुपए खर्च करेगी आप सरकार, सीएम अरव‍िंंद केजरीवाल का ऐलान

199 0

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंंद केजरीवाल ने 14 अक्‍टूबर एक प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया कि इस साल(2022) में छठ पूजा को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। उन्होंने जानकारी दी कि आप की सरकार इस बार 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 1100 जगहों पर इस बार छठ पूजा मनाने का इंतजाम क‍िया जाएगा।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 1100 जगहों पर छठ पूजा मनाने पर 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह सारा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। केजरीवाल ने याद द‍िलाते हुए कहा क‍ि दिल्ली में आप की सरकार बनने से पहले 2014 में स‍िर्फ 69 जगहों पर ही छठ पूजा मनाई गई थी। इसमें उस समय दिल्ली की सरकार ने सिर्फ ढाई करोड़ रुपए खर्च क‍िए थे।

बता दें क‍ि केजरीवाल सरकार बुजुर्गों को अयोध्‍या की यात्रा भी करा रही है। साथ ही, गुजरात में भी केजरीवाल ने वादा क‍िया है क‍ि अगर आप की सरकार बनी तो गुजरात के बुजुर्गों को भी अयोध्‍या दर्शन के ल‍िए सरकार के खर्च पर भेजा जाएगा।

कोरोना के चलते 2 साल नहीं मना यह पर्व:

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 सालों से सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी, तब से हम भव्य रूप से इस त्यौहार को मना रहे हैं।

आप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी गई कि 30 और 31 अक्टूबर दिल्ली सरकार छठ त्योहार को धूमधाम से मनाएगी। बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी सुरक्षा की तैयारियां की गई हैं। जिसमें दिल्ली पुलिस अपना पूरा सहयोग देगी। इस पर्व पर हर साल की तरह टेंट, एलईडी स्क्रीन, साउंड सिस्टम, कुर्सी-टेबल का इंतजाम किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।

अरविंद केजरीवाल ने तैयारियों को लेकर कहा छठ पूजा के दौरान दिल्ली में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति बनी रहेगी लेकिन अगर कहीं बिजली कट होती है तो इसके लिए पावर बैकअप की व्यवस्था की गई है। वहीं लोगों के लिए पीने के साफ पानी का इंतजाम होगा और टॉयलेट का भी इंतजाम किया गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

एनसीपी प्रमुख शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी

Posted by - December 13, 2022 0
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार (NCP President Sharad Pawar) को मंगलवार को जान से मारने की…

ईनामी घोषित हुआ अतीक का बेटा, आरोपियों के घर पर चल सकता है बुलडोजर, शूटरों पर 50 हजार का इनाम

Posted by - February 28, 2023 0
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर यूपी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मुठभेड़ में एक आरोपी को…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *