6-12 साल के बच्चों को लगेगी कोवैक्सीन, DCGI ने दी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

249 0

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि सरकार की ओर से ये कहा जा रहा है कि अभी चिंताजनक हालात नहीं है, लेकिन कुछ राज्यों में दैनिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी खासा इजाफा हो रहा है। इन सबके बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई ने 6-12 आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति (EUA) दे दी है। माना जा रहा है कि इस मंजूरी के साथ ही भारत के कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में बड़ा हथियार मिला है। वैक्सीनेशन अभियान को आगे बढ़ाने में और मदद मिलेगी।

भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने छह से 12 साल के बच्चों के लिए भारत बॉयोटेक की कोरोना टीके कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इस अनुमति के बाद देश में छह से 12 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लग सकेगा। बता दें कि कोवैक्सीन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने तैयार किया है।

अगले सप्ताह से निजी और सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर होगी उपलब्ध
मिली जानकारी के मुताबक अब अगले सप्ताह से यह वैक्सीन निजी एवं सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगी। इन केंद्रों पर माता-पिता अपने बच्चों को यह टीका लगवा सकेंगे। बता दें कि मौजूदा समय में भारत में 12 साल से ऊपर के बच्चों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है।

लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना लगातार बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा था। खास तौर पर दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद स्कूलों को भी बंद किया गया था। दरअसल स्कूलों को खोले जाने के बाद से ही कोरोना की चपटे में बड़ी संख्या में बच्चे आ रहे थे। ऐसे में कोवैक्सीन के टीके के मिली मंजूरी से बच्चों को सुरक्षित रखने में भी सफलता मिलेगी।

इस दिन शुरू हुआ था 12 वर्ष से अधिक उम्र वालों की टीकाकरण
देश में बीते 16 मार्च से 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. लेकिन अब वैक्सीनेशन का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है और सरकार की कोशिश है कि हर एज ग्रुप के बच्चों के वैक्सीन मुहैया कराई जाए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Manipur में सुरक्षाबलों के काफिले पर आंतकी हमला, कमांडिंग ऑफिसर शहीद, पत्नी-बच्ची की भी मौत, कुल 7 मौतें

Posted by - November 13, 2021 0
मणिपुर में उग्रवादियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। राज्य के चुराचांदपुर जिले के सिनघाट सब-डिवीजन में असम…

उद्धव के इस्तीफे के बाद भी संजय राउत के हौसले बुलंद, बोले- अपने दम पर फिर सत्ता में करेंगे वापसी

Posted by - June 30, 2022 0
मुंबई: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के बागी होने के कारण उद्धव ठाकरे को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा है।…

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार का कटा चालान, भरना पड़ा जुर्माना, पुलिसकर्मी को मिला इनाम

Posted by - November 24, 2021 0
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार का महाराष्ट्र पुलिस ने चालान काट दिया। यह चालान कार में आगे नंबर प्लेट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *