Manipur में सुरक्षाबलों के काफिले पर आंतकी हमला, कमांडिंग ऑफिसर शहीद, पत्नी-बच्ची की भी मौत, कुल 7 मौतें

289 0

मणिपुर में उग्रवादियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। राज्य के चुराचांदपुर जिले के सिनघाट सब-डिवीजन में असम राइफल्स (सीओ) यूनिट के एक कमांडिंग ऑफिसर के काफिले पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया है। परिवार के साथ कमांडिंग ऑफिसर के साथ में त्वरित प्रतिक्रिया दल भी था। हमले में सीओ शहीद हो गए हैं जबकी उनकी पत्नी और बच्चे की भी मौत हो गई है।

वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। भारतीय सेना ने बताया कि मणिपुर के चुराचांदपुर में हुए हमले में असम राइफल्स के 4 जवानों, एक अधिकारी, उनकी पत्नी और 8 साल के बच्चे की मौत के अलावा चार अन्य जवान घायल हुए हैं।

सेना के अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने पहले 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी के काफिले पर घात लगाकर हमला करने के लिए IED ब्लास्ट किया और फिर मणिपुर के चुराचांदपुर में वाहनों पर फायरिंग की। अधिकारी अपने फॉरवर्ड कंपनी बेस से अपने बटालियन मुख्यालय लौट रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं उन सैनिकों और परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं जो आज शहीद हुए हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘चुराचांदपुर में आज 46 एआर के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें सीओ और उनके परिवार सहित कुछ कर्मियों की मौत हो गई है। राज्य के सुरक्षा बल और अर्धसैनिक बल पहले से ही उग्रवादियों को पकड़ने के लिए काम कर रहे हैं। अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।’ आतंकी हमले के पीछे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

JK: शोपियां में मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकी ढेर, कश्मीरी पंडित का हत्यारा भी मारा गया

Posted by - December 20, 2022 0
जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले में भारतीय जवानों ने 20 दिसंबर को बड़ी कामयाबी हासिल की। शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा…

मुश्किल में संबित पात्रा – अरविंद केजरीवाल का फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

Posted by - November 23, 2021 0
दिल्ली की एक अदालत ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने…

आतंकियों के मददगारों पर नकेल, कश्मीर के 11 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

Posted by - October 19, 2021 0
श्रीनगर : कश्मीर में आम नागरिकों की हत्याओं एवं आंतकी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन कदम उठाने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *