विपक्षी एकता की मीटिंग से पहले सपा का विवादित पोस्टर; मोदी-शाह की तस्वीर शेयर कर लिखा – जहां मरी हरिभक्त कहाई

185 0

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाले विपक्षी दलों के महाजुटान की तैयारी जोरों पर है. नीतीश कुमार और लालू यादव विपक्षी एकता के मेजबान हैं. इसमें जेडीयू, कांग्रेस, राजद, सपा, आम आदमी पार्टी, पीडीपी, टीएमसी सहित कुल 18 दलों के शामिल होने की खबर है. बैठक से पूर्व पार्टियों की तरफ से पोस्टरों का दौर शुरू हो गया है.

जहां आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई की तरफ से पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल के स्वागत में पोस्टर लगाए गए हैं, वहीं सपा की तरफ से पटना को रघुबरपुर घोषित कर बीजेपी मुक्त भारत का शंखनाद किया गया है.

सपा के प्रदेश इकाई की तरफ से लगाएं गए पोस्टर में बीजेपी की राम पॉलिटिक्स का जवाब हनुमान चालीसा के एक चौपाई के जरिए तंज कसते हुए दिया गया है. हनुमान चालीसा की प्रमुख चौपाइयों में से एक –

अंतकाल रघुवरपुर जाई। जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई॥

का जिक्र करते हुए बीजेपी की राम पॉलिटिक्स के अंत की ओर इशारा किया गया है. पोस्टर में चौपाई में ‘जहां जन्म हरि भक्त कहाई’ को उल्टा कर ‘जहां मरी हरि भक्त कहाई’ लिखा गया है.

मोदी शाह, योगी और एकनाथ शिंदे को जाते दिखाया गया

पोस्टर के जरिए जहां बीजेपी की राम पॉलिटिक्स के खात्मे की बात की गई वहीं मोदी-शाह, योगी और एकनाथ शिंदे को बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे से भागते हुए दिखाया गया है. साथ ही पिछले कुछ समय से मोदी सरकार के कार्यकाल में लगातार बढ़ते दंगों की ओर इशारा करते हुए उन्हें दंगाई भी कहा गया है.

पटना को रघुबरपुर बताकर सपा ने खेला हनुमान कार्ड

विपक्षी एका की बैठक का मुख्य केन्द्र बिन्दु बीजेपी मुक्त भारत है और इसकी शुरुआत पटना से हो रही है. ऐसे में पटना को रघुबरपुर बताकर सपा साफतौर पर बीजेपी से मुक्त भारत की उद्घोषणा कर रही है. विपक्ष शुरुआत से ही बीजेपी पर राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाती रही है ऐसे में इस बार बीजेपी के राम के जवाब में सपा की तरफ से हनुमान कार्ड खेला गया है. हनुमान चालीसा के चौपाई के जरिए बीजेपी मुक्त भारत का शंखनाद करने की बात कही गई है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

BJP विधायकों के हंगामे के बीच ममता बनर्जी की वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, जानें किसको क्या मिला

Posted by - March 11, 2022 0
पश्चिम बंगाल विधानसभा West Bengal Assembly में शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट (Bengal Budget) पेश किया गया.…

ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत था, इसलिए चला दी गोली, ओवैसी पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार शख्स का बयान

Posted by - February 4, 2022 0
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर कथित रूप से गोली चलाने के आरोप में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *