गैरी कर्स्टन को फिर हेड कोच बनाना चाहता है BCCI, भारत को 2011 में जिताया था वर्ल्ड कप

106 0

बीसीसीआई भारतीय महिला क्रिकेट को लगातार बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है। बोर्ड ने कुछ समय पहले महिला टीम का वेतन पुरुष टीम के बराबर किया था और अब खबर है कि महिला टीम के लिए खास हेड कोच की तलाश हो रही है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए गैरी कर्स्टन से भी बात की, लेकिन मामला जम नहीं पाया।

क्यों हेड कोच नहीं बन पाए गैरी कर्स्टन?

BCCI चाहता था कि गैरी कर्स्टन महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच बनें, लेकिन ऐसा संभव नहीं पाया। बता दें कि भारत को साल 2011 में वर्ल्ड कप जीता चुके गैरी कर्स्टन अभी आईपीएल और अन्य टी20 लीग में फ्रेंचाइजियों के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट की वजह से भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच नहीं बन पा रहे हैं। बोर्ड की यह शर्त उनके महिला टीम के हेड कोच बनने की राह में रोड़ा अटका रही है। इस झटके के बाद अब बीसीसीआई अन्य संभावित कैंडिडेट की तलाश में है।

यह नाम चल रहे हैं अभी आगे

बीसीसीआई की ओर से जिन नामों पर विचार किया जा रहा है उनमें मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार और भारत के पूर्व ऑलराउंडर ऋषिकेश कानिटकर हैं। अमोल मजूमदार अपने असाधारण क्रिकेट कौशल के लिए जाने जाते हैं तो वहीं ऋषिकेश भारत के पूर्व ऑलराउंडर हैं और वह मौजूदा समय में अंतरिम हेड कोच का कार्यभार संभाल रहे हैं, लेकिन बोर्ड इस बीच में किसी अंतरराष्ट्रीय नाम पर भी विचार कर रहा है, जिस वजह से देरी हो रही है।

ICC के 2 बड़े इवेंट्स को लेकर तैयारी कर रहा BCCI

अगले साल बांग्लादेश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और 2025 में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले दो साल बोर्ड किसी बड़े नाम को हेड कोच रखने पर विचार कर रहा है। बोर्ड की ओर से इस निर्णय का उद्देश्य इन महत्वपूर्ण आईसीसी आयोजनों के दौरान टीम के प्रबंधन में स्थिरता और निरंतरता सुनिश्चित करना है। खबरें यह भी आई थीं कि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स भी संभावित उम्मीदवार की लिस्ट में हैं, जो अभी WPL में मुंबई इंडियंस की हेड कोच बनी हुई हैं। हालांकि अभी उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बीसीसीआई के बाद आईसीसी में भी चलेगी ‘दादागिरी’, सौरव गांगुली को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Posted by - November 17, 2021 0
दुबई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।…

धनबाद जिला कबड्डी संघ का चयन शिविर 22 सितंबर को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित

Posted by - September 19, 2021 0
धनबाद जिला कबड्डी संघ ने द्वारा दिनांक-22/09/2021 को सुबह 8:00 बजे गोल्फ ग्राउंड धनबाद में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष महिला…

IPL 2023 का खिताब जीतने के बाद एमएस धोनी ने संन्‍यास को लेकर किया बड़ा ऐलान

Posted by - May 30, 2023 0
आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने इतिहास रच दिया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *