दो दिनों से प्रभावित है उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुआ में मध्याह्न भोजन और पढ़ाई

271 0

गिद्धौर।सरकार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुआ में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत बच्चों को मिलने वाला भोजन बिते दो दिनों से बंद पड़ा है. जिसके कारण शुक्रवार को भी विद्यालय में पढ़नेवाले दर्जनों बच्चों को मध्याहन भोजन नही मिलने की वजह से उक्त विद्यालय के बच्चे एक बजे ही विद्यालय छोड़कर घर चले गए.

बताया जाता है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा बीते दिन गुरुवार से ही उक्त स्कूल के बच्चों को दोपहर भोजन नही दिया जा रहा है. जिसकी वजह से यहां पठन पाठन व गुणवत्ता शिक्षा भी प्रभावित हो रही है. लेकिन ऐसे मामलों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है.

इधर क्षेत्र के ग्रामीण ग्रामीण अशोक राम, राधे यादव, सत्यनारायण यादव, बेदु यादव, प्रकाश यादव, राजकुमार यादव, प्रकाश पासवन, राजकुमार पासवन, अनिल कुमार, रबिंद्र राम, मिथलेश राम, राजेश पासवन, रामचंद्र मिस्त्री, नरेश राम, गोपाल कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों व छात्र छात्राओं ने बताया कि  उक्त स्कूल में कभी भी मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन नही दिया जाता है, और न ही विद्यालय के बच्चों को यहां शुक्रवार को मौसमी फल व अंडा ही बच्चों की थाली में परोसा गया है।

ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द विद्यालय की स्थिति में सुधार नही हुआ तो हम कोल्हुआ वासी बच्चों के अभिभावक उक्त स्कूल में ताला बंद कर स्कूल परिसर में धरना प्रदर्शन को बाध्य हो जाएंगे।

बताते चलें कि राज्य सरकार सरकारी विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत बच्चों को पोषण युक्त दोपहर भोजन उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन इन दिनों विद्यालय प्रबंधन के मनमाने रवैए से यहां बच्चों की थाली से मध्याह्न भोजन तो दूर हो ही रहा है साथ ही गुणवत्ता शिक्षा भी यहां प्रभावित हो रही है।

कहते हैं विद्यालय प्रधानाध्यापक

इस संदर्भ में मध्य विद्यालय कोल्हुआ के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश राम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की वर्ग 01 से 05 तक का चावल उपलब्ध नही है, कक्षा 06 से 08 तक का चावल है, खाना बनता है
तो सब बच्चा बैठ जाता है झगड़ा होने लगता है. इसलिए मध्याहन भोजन बंद है।
कहते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
इधर इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल हौदा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की शिक्षकों के विद्यालय से गायब रहने की शिकायत मुझे मिली है जांच का विषय है मामले की जांच कर इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

PM मोदी की डिग्री पर सवाल उठाकर फंसे केजरीवाल, गुजरात की कोर्ट ने भेजा समन

Posted by - April 17, 2023 0
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं। एक तरफ दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने…

लखनऊ की सड़कों पर बनी मजारों को नहीं हटाया गया, तो यहां करेंगे सुंदरकांड: हिंदू महासभा

Posted by - November 26, 2022 0
UP में बॉर्डर इलाको में बढ़ते मदरसे और मस्जिदों (Masjid) ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया था और अब…

Voter ID कार्ड से आधार नंबर को जोड़ने वाला ‘चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक’ लोकसभा से पारित

Posted by - December 20, 2021 0
लोकसभा में सोमवार को ‘‘चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक, 2021’ पारित हो गया. इस विधेयक के पास होने के बाद लोकसभा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *