सहेली की तरह साथ रहती थी सौतन, फिर दोनों ने मिलकर शौहर की कर दी हत्या

113 0

बिहार – छपरा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां दो बीवियों ने मिलकर अपने शौहर की हत्या कर दी। मृतक की उम्र 45 साल है। उसका नाम आलमगीर अंसारी है। बीवियों पर आरोप है कि उन्होंने चाकू से गोदकर उसे जान से मार डाला। तीनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, आलमगीर अंसारी दिल्ली में काम करता था और हाल ही में बकरीद मनाने अपने घर बिहार लौटा था। उसकी पहली पत्नी सलमा और दूसरी पत्नी अमीना भी दिल्ली में रहती थीं और कुछ दिन पहले ही बिहार लौटी थीं। दोनों पत्नियां आलमगीर के घऱ यानि अपने ससुराल रह रही थीं। इसी दौरान तीनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद दोनों बीवियों ने शौहर पर चाकू से हमला कर दिया। आनन-फानन में आलमगीर को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालांकि, पटना अस्पताल ले जाते समय आलमगीर की मौत हो गई। पुलिस आलमगीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई और बाद में परिवार को सौंप दिया।

10 साल पहले सलमा से की थी शादी

दरअसल, आलमगीर ने दस साल पहले सलमा से शादी की थी। शादी के कुछ सालों बाद दोनों में विवाद होने लगा। जिसके बाद सलमा कहीं और जाकर रहने लगी। छह महीने पहले ही आलमगीर ने बंगाल की रहने वाली अमीना से शादी की थी। अमीना उसकी दूसरी पत्नी थी।

आलमगीर के परिवार का आरोप है कि दोनों बीवियों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी। इसके बाद दोनों एक साथ रह रही थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमा अपनी सौतन अमीना को अपने मायके ले गई। वहां दोनों एक साथ रह रही थीं। इसी बीच उन्हें खबर मिली कि आलमगीर बकरीद मनाने के लिए घर लौटा है तो दोनों 9 जुलाई को बिहार अपने ससुराल आ गईं। अब तीनों एक ही घर में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों बीवियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ओमिक्रॉन खतरे के बीच बड़ी राहत! वेरिएंट को बेअसर करने वाली एंटीबॉडी की हुई पहचान, कोरोना के खात्मे में मिलेगी मदद

Posted by - December 29, 2021 0
दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) ने दहशत पैदा की हुई है. इसी बीच, एक राहत वाली…

Coal Scam- कोल इंडिया की खदानों से भेजा गया 60 लाख टन कोयला रास्ते में ही गायब-अफसर बोले नो कमेंट

Posted by - February 23, 2022 0
गुजरात में 6 हजार करोड़ रुपये का घोटाले की खबर सामने आई है। बता दें कि कई एजेंसियों ने राज्य…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *