‘जब-जब बिहार लड़ता है दिल्ली हारता है’, पूर्णिया में तेजस्वी की हुंकार

137 0

बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली का आयोजन किया गया. रैली में महागठबंधन की सभी दलों के नेताओं ने शिरकत किया. इस दौरान आरजेडी प्रमुख लालू यादव, नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित किया. लालू यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रैली को संबोधित किया. तो वहीं उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महारैली में संबोधन की शुरुआत उर्दू से किया. रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोगों की दुआ से मेरे पिता लालू जी का ऑपरेशन सफल हुआ.

तेजस्वी ने कहा जिस तरह लालू जी ने सांप्रदायिक शक्तियों से ताउम्र लड़ाई लडी है. उनका बेटा भी संकल्प लेता है की हम भी इनके सामने कभी नहीं झुकेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा जो बीजेपी के साथ रहते हैं वह राजा हरिश्चंद्र हैं और बांकी लोग भ्रष्ट.

बीजेपी में लीडर नहीं है सब डीलर

तेजस्वी यादव ने कहा कि-ये BJP के लोग लीडर नहीं है. बीजेपी में कोई लीडर नहीं है, सब डीलर हो गए हैं. इसलिए ये लोग देश के संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. हम सांप्रदायिक शक्तियों से केवल लड़ेंगे नहीं बल्कि उन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब-जब बिहार लड़ता है तब-तब दिल्ली हारती है.

सीएम बनने की कोई लालसा नहीं

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें सीएम या पीएम बनने की कोई लालसा नहीं. वह बस एक होकर बीजेपी के साथ लड़ना चाहते हैं. तेजस्वी ने कहा कि जो लोग बीजेपी को हराना चाहते हैं उन्हें अपना इगो अलग रखना होगा.

AIMIM बीजेपी की बी टीम- तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी से मांग करते हैं कि सबको एक साथ बैठाकर बात करें. विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए कांग्रेस प्रयास करे. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने AIMIM को बीजेपी की बी टीम बताया है. तेजस्वी ने कहा कि इनसे सावधान रहने की जरूरत है. तेजस्वी यादव ने महारैली में बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की भी मांग की. तेजस्वी ने कहा कि बिहार को अगर विशेष राज्य का दर्जा मिलता है तब यह देश के प्रमुख पांच राज्यों में शामिल हो जाएगा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर चला बुलडोजर, आशियाना उजड़ता देख रो पड़ी मां

Posted by - July 5, 2023 0
सीधी पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. पुलिस और प्रशासन की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *