पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर चला बुलडोजर, आशियाना उजड़ता देख रो पड़ी मां

111 0

सीधी पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. प्रवेश शुक्ला का घर बुलडोजर से गिराया जा रहा है. कार्रवाई के दौरान एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि घर गिरता देख प्रवेश शुल्का की मां फूट-फूट रो रही हैं. कुछ महिला सिपाही उनको संभालने की कोशिश कर रही हैं.

आरोपी प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के पूर्व प्रतिनिधि है. उसके पिता रमाकांत शुक्ला किसान हैं. पूर्व में उपसरपंच रह चुके हैं. आरोपी की एक तीन वर्ष की बेटी है. आरोपी अपने पिता का एकलौता बेटा और उसकी दो बहनें भी हैं. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर पर तहसीलदार सीधी, एसडीएम, SDOP सहित भारी पुलिस बल मौजूद है.

CM शिवराज ने दिए NSA लगाने के आदेश

बता दें कि प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक आदिवासी मजदूर पर पेशाब करते दिखाई दे रहा था. वीडियो वायरल होने का बाद प्रवेश शुक्ला फरार हो गया था. मंगलवार देर रात करीब दो बजे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी का कार्यकर्ता है. हालांकि कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी चाहे जो भी हो उसे कड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने आरोपी पर एनएसए तक लगाने के आदेश दिए हैं.

वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि आरोपी के घर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी.प्रवेश शुक्ला के पिता रमाकांत शुक्ला का कहना है कि इस घटना से हम लोग बहुत व्यथित हैं. ये वीडियो भी फर्जी है. ये स्पष्ट रूप से समझ आ रहा है. ये हमें फंसाने की साजिश है. हमारा लड़का ऐसा कर ही नहीं सकता है. वो इतना घिनौना कृत्य कर ही नहीं सकता है. बेटा 29 जून से लापता है.

मेरे बेटे का फंसाया जा रहा- प्रवेश शुक्ला के पिता

रमाकांत शुक्ला ने कहा कि ये वीडियो अभी क्यों वायरल हुआ, पहले क्यों नहीं हुआ? इससे समझ में आ रहा है कि उसे फंसाया जा रहा है. उसने बताया था कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. कुछ लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. उससे चार लाख रुपए की मांग की जा रही थी. उनका कहना है कि वीडियो की जांच की जाए. अगर उसमें सत्यता है तो उसे फांसी चढ़ा दिया जाए, लेकिन हम लोगों को बेघर न किया जाए. मुआवजे की राशि से मकान का निर्माण कराया गया है. हम किसान आदमी हैं. मेरे ऊपर रहम किया जाए.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पीएम मोदी ने गरीबी से लेकर किसानों तक हर मुद्दे पर कांग्रेस को दिया जवाब- जाने भाषण की बड़ी बाते

Posted by - February 7, 2022 0
संसद का बजट सत्र  जारी है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव…

मध्य प्रदेश में हटाए गए कोविड 19 को लेकर लगे सभी प्रतिबंध, पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगी सभी गतिविधियां, पढ़ें गाइडलाइंस

Posted by - November 17, 2021 0
मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड 19 महामारी को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटा लिया है। भोपाल में मुख्यमंत्री…

रेलवे हादसे के शिकार यात्रियों को देगा 10 गुना ज्यादा मुआवजा, जानिए अब मिलेंगे कितने लाख रुपए

Posted by - September 21, 2023 0
भारतीय रेलवे बोर्ड ने एक नया सर्कुलर जारी किया है। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन दुर्घटनाओं और अप्रिय घटनाओं में शामिल…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *