सनी देओल का बंगला नहीं होगा नीलाम, बैंक ने वापस लिया ऑक्शन का नोटिस

104 0

सनी देओल जहां इन दिनों ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर चर्चा में हैं। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। इसी बीच खबर सामने आई थी कि एक्टर के ऊपर बैंक का 56 करोड़ का कर्ज है, जिसकी रिकवरी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एक्टर के जुहू वाले बंगले की नीलामी का नोटिस जारी किया गया था। अब खबर सामने आ रही है कि बैंक ने अपना नोटिस वापस ले लिया है। उनका बंगला नीलाम नहीं किया जाएगा।

दरअसल, रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से अखबार में विज्ञापन दिया गया था कि अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल के नाम से कर्ज नहीं चुकाया है। इसकी वजह से उनका बंगला नीलाम करने का नोटिस जारी किया गया था। बैंक ने नोटिस में कहा था कि 25 सितंबर को इसकी नीलामी की जाएगी। ‘गदर’ एक्टर पर बैंक की ओर से करीब 56 करोड़ का कर्ज है, जिसे उन्होंने नहीं चुकाया था। एक्टर और गुरदासपुर के बीजेपी सांसद दिसंबर से बैंक ऑफ बड़ौदा से 55.99 करोड़ रुपए का लिया कर्ज नहीं चुका पाए हैं। बैंक ने इसकी वसूली के लिए बंगला नीलाम करने का नोटिस जारी किया था। इस नीलामी का बेस प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखी गई थी।

बैंक ने वापस लिया नोटिस

अब बैंक ने सनी देओल के बंगले की नीलामी का नोटिस वापस ले लिया है। बैंक की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया कि अजय सिंह देओल के बिक्री नीलामी नोटिस के संबंध में ई नीलामी नोटिस को तकनीकी कारणों के चलते वापस ले लिया है। अब इनका बंगला नीलाम नहीं किया जाएगा। इस खबर के बाद उनके फैंस बेहद खुश हैं।

बहरहाल, अगर सनी देओल का जुहू में स्थित इस बंगले की बात की जाए तो ये 599.44 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसमें सनी विला और सनी साउंड्स हैं। इसे भी नीलाम करने की तैयारी थी। सनी साउंड्स देओल की खुद की कंपनी है। इसके लिए एक्टर ने कर्ज लिया था और गारेंटर उनके पिता धर्मेंद्र बने थे। इसके साथ ही अगर एक्टर के नेटवर्थ की बात करें तो बताया जाता है कि वो 120 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वो 5-6 करोड़ रुपए एक फिल्म के लिए फीस लेते हैं। वहीं, खबरों की मानें तो उन्होंने ‘गदर 2’ के लिए 20 करोड़ बतौर फीस ली है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चंद्रयान-3 पर फिल्म बनाने का एलान, मिशन मंगल के डायरेक्टर बोले- इस मौके को जाने नहीं दूंगा

Posted by - August 24, 2023 0
देश चंद्रयान 3 की सफलता की खुशियां मना रहा है. चंद्रयान 3 के लैंडर ने बुधवार शाम करीब 6 बजकर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *