बंगाल में रुचि दिखा रहा Adani Group, ममता बनर्जी से मिले गौतम अडानी के बेटे

568 0

जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी समूह (Adani Group) पश्चिम बंगाल में काफी रुचि दिखा रहा है। वह वहां पर पोर्ट और सड़क के आधारभूत ढांचे से लेकर एथनॉल तक में इंट्रेस्ट ले रहा है। इसी बीच, अडानी के बेटे करण अडानी ने सूबे की सीएम और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी से मुलाकात की। दोनों के बीच संभावित निवेश को लेकर चर्चा हुई, जबकि इस भेंट के बाद सीएम ने कहा कि अंबानी-अडानी भी चाहिए और कृषि भी चाहिए।

करण गुरुवार (10 फरवरी, 2022) को सीएम से प.बंगाल सचिवालय में मिले थे। बताया गया कि इस मीटिंग में सूबे में संभावित निवेश पर बात-चीत की गई। राज्य सरकार के एक टॉप अफसर अधिकारी ने इस भेंट के बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी।

बंगाल सरकार के वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन से करीब दो महीने पहले हुई इस भेंट में ताजपुर में प्रस्तावित गहरे समुद्री बंदरगाह के निर्माण पर चर्चा की गई। साथ ही देउचा-पंचमी कोयला खनन परियोजना में संभावित निवेश पर भी चर्चा हुई। मीटिंग में मुख्य सचिव एच के द्विवेदी और बाकी सीनियर अधिकारी भी थे।

आपको बता दें कि करण अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लि. (Adani Ports & SEZ Ltd. : APSEZ) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं। अडानी समूह के मुताबिक, मौजूदा समय में वह ग्राहकों के लिए और अधिक मूल्य जोड़ने के मकसद से एक इंटीग्रेटेड (एकीकृत) लॉजिस्टिक्स कंपनी बनाने के लिए APSEZ में एक फेरबदल का नेतृत्व कर रहे हैं।

वह अमेरिका (यूएसए) के पर्ड्यू विश्वविद्यालय (Purdue University) से अर्थशास्त्र में स्नातक हैं। साथ ही वैश्विक दृष्टिकोण के साथ टेक सेवी (तकनीकी रूप से जानकार) हैं। करण ने एपीएसईजेड की विकास रणनीति को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है। नतीजतन दो बंदरगाहों से दस बंदरगाहों और टर्मिनलों की एक स्ट्रिंग में तेजी से विस्तार हुआ है।

फोर्ब्स इंडिया (“Forbes India”) पत्रिका ने 2008 में उन्हें अपनी “टायकून्स ऑफ टुमॉरो” (आने वाले कल के बड़े कारोबारी) की लिस्ट में शामिल किया था। सात अप्रैल, 1987 को जन्मे करण की शादी हो चुकी है।

साल 2017 में वह परिधि श्रॉफ के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए थे, जो कि साइरिल श्रॉफ की बेटी हैं। साइरिल लॉ फर्म Cyril Amarchand Mangaldas के मैनेजिंग पार्टनर हैं। साल 2016 में करण को एक बेटी हुई थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पांच साल में 40 से 140 हजार करोड़ होगी टोल वसूली- नितिन गडकरी

Posted by - September 19, 2021 0
नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्टूीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे परिचालन में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *