समस्या आने पर दूसरी कंपनी के जहाज में भी कर सकेंगे यात्रा, Air India और AirAsia के बीच बड़ा समझौता

477 0

हवाई जहाज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां, यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया और एयर एशिया ने एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत एयर इंडिया (Air India) की टिकट खरीदने वाले यात्री एयर एशिया (Air Asia) की फ्लाइट में उड़ान भर सकते हैं, ठीक इसी तरह एयर एशिया की टिकट खरीदने वाले लोग एयर इंडिया के हवाई जहाज में उड़ान भर सकेंगे.

दोनों एयरलाइंस के बीच हुए इस अहम और बड़े समझौते से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और सेवाओं में किसी तरह की कोई समस्या आने पर वे दूसरी एयरलाइन कंपनी (Airlines Company) की फ्लाइट में सफर कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि इन दोनों कंपनियों की किसी फ्लाइट में कोई दिक्कत आती है तो उस फ्लाइट के यात्री एयर इंडिया या एयर एशिया की दूसरी उपलब्ध फ्लाइट में यात्रा कर सकेंगे.

फ्लाइट में समस्या आने पर यात्रियों को नहीं होगी ज्यादा दिक्कतें

एयर इंडिया और एयर एशिया के बीच हुए इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां फ्लाइट में किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर यात्रियों को अपनी फ्लाइट में यात्रा कराएंगी. बता दें कि फ्लाइट में किसी तरह की समस्या आने पर होने वाली देरी से यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो समस्या इतना जटिल होती है कि फ्लाइट को ही कैंसिल करना पड़ जाता है. इस समझौते से यात्रियों की इस तरह की भारी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

एयर इंडिया और एयर एशिया के बीच दो साल के लिए हुआ समझौता

खबरों के मुताबिक दोनों एयरलाइंस कंपनियों ने दो साल की अवधि के लिए ये समझौता किया है. एयर इंडिया और एयर एशिया के बीच हुआ ये समझौता 10 फरवरी, 2022 से 9 फरवरी, 2024 तक केवल डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर ही लागू रहेगा. बता दें कि दोनों कंपनियों के बीच हुआ ये समझौता, IROPS (अनियमित परिचालनों) व्यवस्था है. इस व्यवस्था के तहत जब किसी कंपनी की फ्लाइट में परिचालन से संबंधित कोई समस्या आती है तो वे अपने यात्रियों की टिकट को दूसरी कंपनी की फ्लाइट में ट्रांसफर कर देते हैं.

बताते चलें कि एयर इंडिया और एयर एशिया दोनों ही टाटा ग्रुप का हिस्सा हैं. टाटा ने अभी हाल ही में सरकार से एयर इंडिया को खरीदकर उसका संचालन शुरु किया है, जबकि एयर एशिया इंडिया में टाटा ग्रुप के पास 83.67 फीसदी हिस्सेदारी है

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

25 मिनट में 70 हजार के पार पहुंची चांदी, गोल्ड के दाम में भी इजाफा

Posted by - June 26, 2023 0
इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर इंडेक्स में गिरावट की वजह से आज घरेलू वायदा बाजार मलटी कमोडिटी एक्सचेंज में सिल्वर की…

सुपरटेक हुई दिवालिया, लगभग 25,000 होम बायर्स पर क्या होगा इसका असर

Posted by - March 25, 2022 0
दिल्ली एनसीआर की प्रमुख रियल एस्‍टेट कंपनी सुपरटेक (Supertech) एनसीएलटी के द्वारा दिवालिया (insolvent) घोषित हो गई है. दरअसल, नेशनल…

एशिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं मुकेश अंबानी, विश्व अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर काबिज

Posted by - November 27, 2021 0
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी शुक्रवार को बाजार बंद होने की कीमतों के अनुसार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *