Aditya Birla Group भारत में संभालेगा Reebok के परिचालन का जिम्मा

688 0

आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group), ऑथेंटिक ब्रांड ग्रुप के साथ दीर्घकालिक लाइसेंसिंग समझौते के तहत भारत में वैश्विक स्पोर्ट्स वियर ब्रांड रीबॉक (Reebok) के परिचालन का जिम्मा संभालेगा।

मंगलवार (14 दिसंबर, 2021) को एक बयान में कहा गया कि रणनीतिक सौदा आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लि.(एबीएफआरएल) को भारत और अन्य आसियान देशों में थोक, ई-कॉमर्स और रीबॉक ब्रांड के खुदरा स्टोर के माध्यम से रीबॉक उत्पादों के वितरण एवं बिक्री का विशेष अधिकार प्रदान करेगा।

ऑथेंटिक ब्रांड ग्रुप, एक ब्रांड विकास, विपणन और मनोरंजन कंपनी है और रीबॉक की वैश्विक फ्रेंचाइजी है। इस सौदे के साथ देश में तेजी से बढ़ते खेल और स्पोर्ट्स वियर वर्ग में एबीएफआरएल का प्रवेश हो रहा है। इस सेगमेंट के 14 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर से वित्त वर्ष 24 तक बढ़कर 13 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने की उम्मीद है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में मुख्यालय वाले ऑथेंटिक ब्रांड्स ग्रुप के पास ग्लोबल मीडिया, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल ब्रांड्स का पोर्टफोलियो है। रीबॉक के अलावा, इसके ब्रांड्स के पोर्टफोलियो में मर्लिन मुनरो, एल्विस प्रेस्ली, मोहम्मद अली, शकील ओ’नील, स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड, एडी बाउर और स्पाइडर शामिल हैं।

ऑथेंटिक ब्रांड ग्रुप निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं के साथ साझेदारी करके 30 से अधिक उपभोक्ता ब्रांड्स और संपत्तियों के लिए लॉन्ग टर्म (दीर्घकालिक) वैल्यू बनाता है। इसके ब्रांडों की लग्जरी, स्पेशियलिटी, डिपार्टमेंट स्टोर, मिड-टियर, मास और ई-कॉमर्स चैनलों और दुनिया भर में 7,800 से अधिक फ्रीस्टैंडिंग स्टोर्स और शॉप-इन-शॉप्स में वैश्विक रिटेल फुटप्रिंट है।

बता दें कि रीबॉक साल 1958 में लॉन्च हुआ। इसके नाम का मतलब गैजल (बारहसिंघ) होता है। चूंकि, गैजल तेज भागने के लिए जाना जाता है। ऐसे में माना जाता है कि कंपनी ने जूतों की तुलना इस जानवर की रफ्तार और तेजी से करने के लिए यह नाम दिया।

दुनिया भर में आज रीबॉक बड़ा नामी स्पोर्ट्स शू ब्रॉन्ड हो, मगर 1979 तक यह इतना लोकप्रिय नहीं था। 2005 में इसे जर्मन कंपनी एडीडास ने 3.78 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जनवरी 2022 से बदलेगी ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया, कार्ड डिटेल, CVV का झंझट हो जाएगा खत्म

Posted by - September 20, 2021 0
नई दिल्ली। नए साल से आपका ऑनलाइन पेमेंट पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित होने वाला है। आरबीआई ने ऑनलाइन पेमेंट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *