रसाई गैस से पैन कार्ड तक, आज से बदल गए ये बड़े नियम जिसका आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

111 0

देश के आम आदमी पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ने वाली है। क्योंकि आज 1 जुलाई 2023 से कई नियमों में बदलाव होने वाला है, जिसका आपकी जेब पर काफी असर पड़ सकता है। आज से बैंक, टैक्स व्यवस्था के साथ ही कानून से जुड़े कुछ मामलों में नए नियम प्रभावी होने वाले हैं। आज यहां हम आपको इन नए नियमों के बारे में जानकारी देंगे।

रसोई गैस हो जाएगी महंगी

रसोई गैस की कीमतों में हर माह सरकारी तेल कंपनियां बदलाव करती है। पिछले माह एक जून को भी एलपीजी गैस सिलेंडर बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के रेट में बदलाव किए थे। अब एक बार फिर इसके दामों में फेरबदल हो सकता है।

जूते-चप्पलों पर बढ़ेगी महंगाई

1 जुलाई 2023 से देशभर में बिकने वाले घटिया क्वालिटी के फुटवेयर पर रोक लगेगी। अब भारत में घटिया क्वालिटी के जूते-चप्पलों न निर्माण होगा और न ही उनकी बिक्री की जाएगी। विश्व व्यापार संगठन के नियमों का पालन करते हुए केंद्र सरकार ने फुटवियर यूनिट्स को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर लागू करने का आदेश दिया है। क्यूसीओ के दायरे में 27 फुटवियर प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है।

ट्रैफिक नियमों में होगा बदलावा

अब से महाराष्ट्र में नया ट्रैफिक नियम लागू हो जाएगा। ऐसा खासतौर पर मुंबई में होगा। यहां एक जुलाई से फोर व्हीलर गाड़ियों में पीछे बैठने वाले लोगों के लिए भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। वैसे तो पूरे देश में यह नियम लागू है, लेकिन अब इस नियम का पालन न करना आपकी पॉकेट बहुत ढीली कर सकता है।

पैन और आधार अपडेट कराना जरूरी

जिन लोगों ने अब तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है, उन लोगों का आज 1 जुलाई 2023 से पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। इस स्थिति में न तो आप आईटीआर फाइल कर पाएंगे और न ही आपके पेडिंग रिटर्न प्रोसेस आगे बढ़ेगी। इसके साथ ही आपके पेंडिंग रिफंड भी जारी नहीं किए जाएंगे। साथ ही आपका टैक्स डिडक्शन भी हाई रेट पर होगा।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की घटेंगी कीमतें

आज यानी 1 जुलाई 2023 से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटाॅप की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा सकेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस और उनके कलपुर्जों के दाम में काफी हद तक कमी आएगी। इसके अलावा सेमीकंडक्टर और कैमरा मॉडल समेत सभी स्मार्टफोन कलपुर्जों की कीमत घटने के कारण मोबाइल, टीवी, फ्रिज की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी।

HDFC का होगा मर्जर

आज 1 जुलाई 2023 से देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी HDFC Ltd का मर्जर होने जा रहा है। इस विलय के बाद बैंक की सभी ब्रांच में एचडीएफसी लिमिटेड की सेवाएं मिलने लगेंगी। अब एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में लोन, बैंकिंग समेत अन्य सभी सर्विसेज मुहैया कराई जाएंगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सीएम गहलोत का ऐलान- आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन, NIA ने दर्ज किया केस

Posted by - June 29, 2022 0
उदयपुर की घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा, “पुलिस अधिकारियों ने…

यूक्रेन में लोगों की सुरक्षा के लिए Google ने उठाया बड़ा कदम, गूगल मैप्स के लाइव ट्रैफिक टूल को किया बंद

Posted by - February 28, 2022 0
गूगल (Google) ने यूक्रेन (Ukraine) में कुछ गूगल मैप्स टूल्स (Google Maps) को अस्थायी रूप से डिसेबल (Google Maps disabled…

4 साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे, क्या मंदिर में घंटा बजाएंगे? हिमाचल में BJP पर बरसे खरगे

Posted by - November 9, 2022 0
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे अपने पहले चुनावी प्रचार अभियान के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचे. आज शिमला के…

अब तक की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी, 34,615 करोड़ का हुआ फ्रॉड, ये हैं आरोपी

Posted by - June 22, 2022 0
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के निदेशकों कपिल वधावन, धीरज वधावन और अन्य…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *