20 जुलाई से शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र, UCC बिल पेश कर सकती है सरकार

114 0

संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 31 अगस्त तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार (1 जुलाई, 2023) को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

जोशी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘संसद का मानसून सत्र, 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने आगे लिखा कि 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं।’

सूत्रों ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) को बताया कि हालांकि इसकी शुरुआत पुराने संसद भवन में हो सकती है, लेकिन बीच में इसके नए संसद भवन में स्थानांतरित होने की संभावना है। एक बार ऐसा हो जाने पर, यह नई संसद के उद्घाटन के बाद से आयोजित होने वाला पहला सत्र होगा। बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नई संसद का उद्घाटन किया था।

सत्र के हंगामेदार रहने के आसार

माना यही भी जा रहा है कि केंद्र सरकार इस सत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड पेश कर सकती है। समान नागरिक संहिता कानून संबंधी बिल संसदीय समिति को भी भेजा सकता है। वहीं मॉनसून सत्र में कई और बिल पारित होने की संभावना है। इनमें राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री, डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, दिवाला और दिवालियापन संहिता संशोधन बिल पेश हो सकते हैं।

इस बार के मॉनसून सत्र के काफी हंगामादार होने की आशंका है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार केंद्र के अध्यादेश का पुरजोर विरोध कर सकती है। कई दल इसके सपोर्ट में अपनी आवाज बुलंद कर सकते हैं। वहीं केजरीवाल सरकार केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। इसके बाद जो सबसे बड़ा हंगामा होने की उम्मीद है वो हैं यूनिफॉर्म सिविल कोड। क्योंकि समान नागरिक संहिता को लेकर कई दल अपना पहले ही विरोध दर्ज करा चुके हैं।

तीन जुलाई को बैठक

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सांसदों की राय जानने के लिए संसदीय स्थायी समिति की तीन जुलाई को बैठक बुलाई गई है। इस मुद्दे पर विधि आयोग, कानूनी मामलों के विभाग और विधायी विभाग के प्रतिनिधियों को बुलाया है। विधि आयोग द्वारा यूसीसी पर आम लोगों से सुझाव मांगने के मुद्दे पर इन तीनों विभागों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।

UCC पर क्या बोले थे पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने मंगलवार को भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के मुसलमानों को यह समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का रहे हैं। आजकल UCC के नाम पर भड़का रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि एक घर में एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा तो घर चल पायेगा क्या? तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? ये लोग हम पर आरोप लगाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये अगर मुसलमानों के सही हितैषी होते तो मुसलमान पीछे नहीं रहते। सुप्रीम कोर्ट बार-बार कह रहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग ऐसा नहीं करना चाहते।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लोकसभा की तीन और विधानसभा की 29 सीटों पर मतदान जारी, तारापुर में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की मौत

Posted by - October 30, 2021 0
एक केंद्र शासित प्रदेश और 13 राज्यों में विधानसभा की 29 और लोकसभा की तीन सीटों पर शनिवार को उपचुनाव…

ज्ञानवापी मामले में 4 जुलाई को होगी अगली सुनवाई, आज दो याचिकाओं पर रखी गईं दलीले

Posted by - May 30, 2022 0
उत्तर प्रदेश में वाराणसीकी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज जिला अदालत में सुनवाई हुई. अदालत में दायर याचिका में ज्ञानवापी…

1 सितंबर से दिल्ली में खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, ये है गाइडलाइन

Posted by - August 30, 2021 0
नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को लगातार चौथे दिन कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई, जबकि 0.04 प्रतिशत की संक्रमण…

श्रद्धा मर्डर केस- श्रद्धा के खोपड़ी का निचला हिस्सा मिला, पुलिस ने जांच के लिए भेजा

Posted by - November 21, 2022 0
श्रद्धा मर्डर केस की जांच कर रही दिल्ली पुलिस लगातार हत्या से जुड़े सबूत जुटाने में लगी हुई है, जो…

पीएम मोदी ने गरीबी से लेकर किसानों तक हर मुद्दे पर कांग्रेस को दिया जवाब- जाने भाषण की बड़ी बाते

Posted by - February 7, 2022 0
संसद का बजट सत्र  जारी है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *