लोकसभा की तीन और विधानसभा की 29 सीटों पर मतदान जारी, तारापुर में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की मौत

250 0

एक केंद्र शासित प्रदेश और 13 राज्यों में विधानसभा की 29 और लोकसभा की तीन सीटों पर शनिवार को उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। लोकसभा की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें दादरा और नगर हवेली, हिमाचल की मंडी और मध्यप्रदेश की खंडवा शामिल हैं।

असम की पांच, बंगाल की चार, मध्यप्रदेश, हिमाचल व मेघालय की तीन-तीन, बिहार, राजस्थान व कर्नाटक की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम व तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच है। निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस के मद्देनजर उपचुनाव में कई पाबंदियां लगाई हैं।

लोकसभा और विधानसभा सीटों पर डाले जा रहे वोट के अपडेट्स:
तारापुर में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की मौत हो गई। संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय स्थित बनाए गए मतदान केंद्र में मतदान के दौरान होमगार्ड प्रदीप मंडल की मौत हो गई। मौत की वजह हर्ट अटैक बताई जा रही है।
 तारापुर में 11:00 बजे तक 26% मतदाताओं ने वोट डाले हैं।
-बिहार में बुजुर्ग वोटरों में वोट डालने का उत्साह भी देखा जा रहा है। तारापुर में 87 वर्षीय जया देवी ने मतदान किया
-पश्चिम बंगाल के कूचबिहार की दिनहाटा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अशोक मंडल को मतदान करने से रोका गया। अशोक मंडल का आरोप है कि दिनहाटा हाई स्कूल के 291 बूथ पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें और अन्य लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश की
 -कर्नाटक में आज हनागल और सिंदगी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान हो रहे हैं। हनागल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं।
-मिजोरम के तुइरियाल विधानसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 17% मतदान
-बिहार में दो सीटों पर सुबह 9 बजे तक 5% हुई वोटिंग
-असम में 12.86% मतदान हुआ

मध्यप्रदेश में चार सीटों पर मतदान
मध्य प्रदेश में खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है। चारों सीटों पर कुल 26 लाख 50 हजार मतदाता 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 865 मतदान केंद्रों को संवदेनशील केंद्रों की सूची में रखा गया है।

बिहार में दो सीटों पर मतदान
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार विधानसभा की कुशेश्वरस्थान और तारापुर में सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग लाइन में लगे हुए हैं। मतदान शाम चार बजे तक होगा। लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की अपील की जा रही है।  यहां प्रचार के लिए खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पहुंचे थे।

प. बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर मतदान
पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों दिनहाटा, नदिया जिले की शांतिपुर, उत्तर 24 परगना की खरदा और दक्षिण 24 परगना की गोसाबा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। दिनहाटा और शांतिपुर उपचुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई है। दो अन्य सीटों पर विजयी उम्मीदवारों के निधन के चलते उपचुनाव हो रहा है।

दो नवंबर को मतगणना
दो नवंबर को मतों की गणना होगी। नगालैंड में भी विधानसभा की एक सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी लेकिन यहां 13 अक्टूबर को नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के एक उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था। अधिकतर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है।

कोविड महामारी के बीच इन सीटों के लिए हो रहे चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने कई प्रतिबंध लगाए हैं। इनमें नामांकन से पहले और उसके बाद जुलूस निकालने, सभा स्थल पर अधिकतम 50 फीसद उपस्थिति, राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के लिए अधिकतम 20 स्टार प्रचारक की सीमा तय करने जैसे नियम शामिल थे। इसके अलावा मतदान के 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधियों पर रोक भी लगाई गई थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

देहरादून में शख्स ने मां, पत्नी और तीन बेटियों को गला रेतकर मार डाला

Posted by - August 29, 2022 0
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामूहिक नरसंहार की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के रानीपोखरी के शांति…

कश्मीर के बडगाम में 2 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, सर्च आपरेशन जारी

Posted by - January 17, 2023 0
जम्मू-कश्मीर के बडगाम इलाके में सेना और पुलिस बल के संयुक्त अभियान ने मंगलवार को दो आंतकियों को मार गिराया।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *