ज्ञानवापी मामले में 4 जुलाई को होगी अगली सुनवाई, आज दो याचिकाओं पर रखी गईं दलीले

229 0

उत्तर प्रदेश में वाराणसीकी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज जिला अदालत में सुनवाई हुई. अदालत में दायर याचिका में ज्ञानवापी सर्वे की फोटो, वीडियो सार्वजनिक करने को लेकर अर्जी दी गई थी, हालांकि मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का रिपोर्ट सार्वजनिक ना करने की अपील की है. वहीं एक अन्य याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद को हिंदुओं को सौंपने और पूजा करने की इजाजत देने की मांग की गई थी, इसपर सुनवाई पूरी हुई और कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 4 जुलाई की तारीख तय की है.

आज की सुनवाई पूरी होने के बाद मीडिया से बातचीत में हिंदू पक्ष के वकील विष्णू जैन ने कहा कि अंजुमन इंटेजेमिया मस्जिद कमेटी ने हिंदू महिलाओं की ओर से दायर उस याचिका का विरोध किया, जिसमें परिसर के अंदर पूजा करने की अनुमति मांगी गई थी. मुस्लिम पक्ष ने कहा कि ये याचिका पूजा स्थल अधिनियम के मुताबिक वर्जित है. अब मामले की सुनवाई चार जुलाई को होगी.

मुकदमे की सुनवाई करने या नहीं करने पर रखी गई दलीलें

वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में मुकदमे की सुनवाई करने या नहीं करने के मसले पर बृहस्पतिवार को संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अगली सुनवाई आज के लिए नियत की थी. मुस्लिम पक्ष ने कल मुकदमे की पोषणीयता (मुकदमे की सुनवाई करने या नहीं करने) पर अपनी दलील रखीं थीं. आज इस मामले पर कोर्ट में आगे की सुनवाई हुई.

शिवलिंग मिलने का किया गया था दावा

ज्ञानवापी मस्जिद में एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के वकीलों ने कथित तौर पर शिवलिंग मिलने का दावा किया था. जिसके बाद कोर्ट ने मस्जिद में स्थित वजूखाने को सील करने का आदेश दिया था. इसके बाद से ही मामले की सुनवाई अदालत में चल रही है. अदालत ने यह भी कहा था कि आज (30 मई) को सभी अधिवक्ताओं को कोर्ट में सीडी मिलेगी.

नई याचिका में क्या-क्या मांगे रखी गई हैं?गौरतलब है कि विश्व वैदिक सनातन संघ की महामंत्री किरण सिंह की ओर से सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत में एक नई याचिका दायर की गयी थी. इसमें ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश को वर्जित करने, परिसर को हिंदुओं को सौपने के साथ ही ज्ञानवापी में कथित तौर पर मिले आदिविश्वेश्वर शिवलिंग की नियमित पूजा अर्चना करने की अनुमति देने का आग्रह किया गया था.”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पूछताछ के लिए 5वीं बार ED के दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, चार दिनों में 40 घंटे की पूछताछ नाकाफी

Posted by - June 21, 2022 0
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मंगलवार (21 जून, 2022) को पांचवें दिन पूछताछ…

सरिस्का में लगी आग में फंसे तीन बाघ व शावक, वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने शुरू की पानी बौछार

Posted by - March 29, 2022 0
अलवर. सरिस्का के जंगल में फैली आग विकराल रूप ले चुकी है। जहां आग लगी है, उस क्षेत्र में तीन…

अडानी मामले को लेकर विपक्षी दलों का मार्च, JPC जांच की मांग के बाद अब ED से करेंगे शिकायत

Posted by - March 15, 2023 0
अडानी ग्रुप के खिलाफ विपक्षी दलों ने हल्ला बोल दिया है। संसद से लेकर सड़क तक इस मामले को लेकर…

ऑल पार्टी मीटिंग में बड़ा फैसला- 12 घंटे बजट पर और 12 घंटे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर होगी चर्चा

Posted by - January 31, 2022 0
लोकसभा की बिजनेस एडवायजरी समिति ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए…

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, देखें, किसे कहां से मिला टिकट

Posted by - January 15, 2022 0
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बसपा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *