कल 19 नवंबर को अटक जाएंगे आपके सारे जरूरी काम! हड़ताल पर रहेंगे देशभर के बैंक कर्मचारी

168 0

अगर 19 नवंबर 2022 को आपका बैंक का कोई भी काम निपटाने का प्लान है, तो सावधान रहें क्योंकि कल आपके जरूरी काम अटक सकते हैं। 19 नवंबर को सरकारी सेक्टर के कुछ बैंकों में बैंकिंग सर्विस प्रभावित होने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने देशव्यापी हड़ताल (Bank Strike) का आह्वान किया है।

ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर?
दरअसल यूनियन ने नौकरियों की लगातार आउटसोर्सिंग का विरोध करने के लिए इस हड़ताल की घोषणा की है। हालांकि, अधिकारी हड़ताल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ग्राहकों को कैश डिपॉजिट करने और कैश निकालने से लेकर चेक के क्लीयरिंग, आदि जैसी कुछ सर्विस में परेशानी हो सकती है।

लगातार दो दिन नहीं होगा बैंक में काम
उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर 2022 इस महीने का तीसरा शनिवार है। देश में हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं। इसके अगले दिन यानी 20 नवंबर 2022 को रविवार है। ऐसे में लगातार दो दिनों तक बैंक में काम नहीं होगा। वहीं हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को पूरे भारत में बैंक बंद होते हैं।

बैंकों ने किया सूचित
इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब एंड सिंध बैंक सहित कई बैंकों ने पहले ही अपने ग्राहकों को 19 नवंबर की हड़ताल होने पर सर्विस पर संभावित प्रभाव के बारे में सूचित कर दिया है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने गुरुवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा था कि अगर हड़ताल होती है, तो बैंक के कर्मचारियों का एक निश्चित वर्ग इसमें भाग ले सकता है। ऐसी स्थिति में संभावना है कि बैंक की ब्रांच या कार्यालय का सामान्य कामकाज प्रभावित हो सकता है।

ये है पूरा मामला
दरअसर अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा है कि कुछ बैंकों की ओर से नौकरियों की आउटसोर्सिंग से निचले स्तर पर भर्ती में कमी के अलावा ग्राहकों की निजता और उनके पैसे को रिस्क में डाला जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कुछ बैंक औद्योगिक विवाद (संशोधन) कानून का भी उल्लंघन कर रहे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पांच साल में 40 से 140 हजार करोड़ होगी टोल वसूली- नितिन गडकरी

Posted by - September 19, 2021 0
नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्टूीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे परिचालन में…

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में किया इजाफा और बढ़ेगी महंगाई; घोषणा से सेंसेक्स में आई गिरावट

Posted by - May 4, 2022 0
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *