धनबाद.धनबाद जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा कोयला नगर में 23 वां अंतर जिला झारखण्ड स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया है.
इस चैंपियनशिप में अंडर 11,13,15,17 और 19 के बच्चों के लिए प्रतियोगिता हो रही है साथ ही सीनियर मेंस और वुमेंस का भी चैंपियनशिप कराया जा रहा है.इस चैंपियनशिप में धनबाद के अलावे रांची,गोड्डा,लातेहार,पलामू,पूर्वी सिंहभूम,बोकारो आदि 12 जिलों से करीब 200 खिलाड़ी पहुंचे हैं. अलग-अलग जिलों से कुल 14 रेफरी शामिल हुए हैं.यह चैंपियनशिप 29 अक्टूबर तक चलेगा. धनबाद जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव साकेत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से यही प्रयास किया जा रहा है कि यहां के बच्चे भी देश दुनिया में अपना नाम रोशन करे.