रंजीत साव के मर्डर के बाद अमन सिंह गैंग के छोटू सिंह का मैसेज वायरल, कहा जो-जो भैया को इग्नोर किया है मरेगा

524 0

धनबाद। मैं अमन सिंह गैंग से छोटू सिंह बोल रहा हूं, जो लोग दूसरे के चक्कर मे पड़ के उड़ रहे है न वो जाके रंजितवा का पोस्टमार्टम देख लो–उनका भी यही हाल होगा, प्रशासन और नेता सिर्फ आके सांत्वना देगा। ये धमकी भरा मैसेज अमन सिंह गैंग के खास गुर्गे छोटू सिंह ने व्हाट्सअप पर वायरल किया है। हालांकि पुलिस इस मैसेज पर अभी तक चुप्प है। मैसेज में टायर दुकानदार रंजीत साव के हत्या की जिम्मेवारी ली है।

आगे मैसेज में लिखा है कि प्रशासन को क्या लगा कि 5 महीना से मीडिया को मैनेज कर गैंग को रोक लेंगे और तुमलोग को सांत्वना देंगे कि कुछ नही होगा। जो मुझे मिलेगा वो मरेगा।

भैया को जो इग्नोर किया मरेगा, अब 47 का गोली कराएंगे टेस्ट

सीसीटीवी में भी नही देख रहा कि मै कौन हूँ, या जानबूझकर तुमलोगों को बेवकूफ बना रहा प्रशासन। बोलो सबको सुरक्षा घेरे में रख ले और तुमलोग भी घर से निकलना बंद कर दो, निकलोगे तो मरोगे। कल पूरे दिन खोजा हु सबको, जो नही मिला उसकी किस्मत जो मिल गया उसका हश्र देख लो। बाकी जो भैया को इग्नोर किया है अपनी बारी का इन्तजार करो। इस बार 47 का गोली टेस्ट कराएंगे जो मिलेगा। जो उसका सात रहा वो भी जाएगा ऊपर।

सबका नंबर आएगा एक एक करके

आगे लिखा है मेरे टारगेट में एक या दो नही है, जो भैया को इग्नोर किया है सब है। बस देखो किसे कितना जल्दी मेरे से मुलाकात करने का मौका मिलता है। सबका नंबर आएगा एक एक करके, सब मरोगे और मैं ना ही किसी को भूलने वाला हूँ। अभी ये ट्रेलर था पिक्चर इस बार दिखाऊंगा तुम सबको। बोलो प्रशासन मीडिया मैनेज कर अपनी नाकामी छिपाए, मैं मौका दूंगा सबको, मीडिया को भी। बड़ा बड़ा न्यूज़ दूंगा जो किसी से मैनज नही होगा। इन्तजार करो नेक्स्ट धमाकेदार एपिसोड का ”छोटू सिंह।

बता दे कि शूटर आशीष रंजन उर्फ छोटू पुलिस मुखबिर नीरज तिवारी की हत्या के बाद से ही लापता है। इससे पहले उसने लाला खान की हत्या की थी। कुछ दिन पहले गोविंदपुर में पेट्रोल पंप में गोली चलने के बाद से ही पुलिस आशीष को खोजने में लगी थी, और अब नया कांड सामने आ गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

एक बार फिर सक्रिय हुए झरिया मे अवेध चावल के धंधेबाज, कार्रवाई के बावजूद हौसले बुलंद

Posted by - July 16, 2022 0
झरिया: पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी गरीबों का निवाला ढकारने का अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल फूल…

धनबाद उपायुक्त से मिले एचएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष रणविजय सिंह,  सौंपा मांग पत्र

Posted by - April 16, 2022 0
धनबाद उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त एचएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार जनता खान मज़दूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *