एयरफोर्स के सार्जेंट का हार्ट अटैक से मौत, शव पहुंचते ही चीत्कार से गूंजा धैया, तिरंगा से लिपटे शव को देखते ही पत्नी हुई बेहोश

483 0

धनबाद। केरल के तिरुवनंतपुरम में तैनात एयरफोर्स के सार्जेंट के पद पर तैनात 39 वर्षीय प्रकाश तिवारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सोमवार को शहर के धैया स्थित ठाकुर कुल्ही झंडा चौक के निकट राजकीय सम्मान के साथ शव आवास पहुंचा परिजनों के चीत्कार से इलाका गूंज उठा। तिरंगा से लिपटे ताबूत में शव को देखते ही पत्नी दहाड़ मारकर रोते-रोते बेहोश हो गई। रिश्तेदार उसे संभालते हुए चेहरे पर पानी की छिड़काव कर होश में लाए। खबर मिलते ही धैया के सैकड़ों लोग पहुंचे। जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे।

सार्जेंट का शव और परिजनों की हालत देख अधिकांश लोग अपनी आंसू रोक नहीं सके। जहां पार्थिव शरीर रखा गया था, वहां सार्जेंट के पिता के अलावा उसके भाई समेत अन्य रिश्तेदार भी थे। सभी रोते-बिलखते एक-दूसरे को संभालते रहे। पूरा माहौल गमगीन हो गया था।

तीन गोलियों से दी गई सलामी, खुदिया नदी में अंतिम संस्कार

अंतिम संस्कार से पहले घर के सामने पार्थिव शरीर को रखकर एयरफोर्स के अधिकारियों के निर्देश पर मातमी धुन के दौरान जवानों ने तीन गोलियों को दाग सलामी दी। एयरफोर्स से अधिकारियों और जवानों भारत माता की जय के नारे लगाये। उसके बाद अंतिम संस्कार की तैयारी की गई। फिर शव को खुदिया नदी गोविंदपुर ले जाकर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सार्जेंट के भतीजा ने शव को मुखाग्नि दी।

लोगों का कहना है कि सार्जेंट के घर या खुदिया नदी घाट पर कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे थे। यही नहीं जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन की ओर से भी कोई पदाधिकारी नहीं आये थे।


2007 में हुई थी शादी 
बीसीसीएल से सेवानिवृत्त ललन तिवारी के तीन बेटों में प्रकाश तिवारी दूसरे नंबर पर आते हैं। 2002 में उन्होंने एयर फोर्स ज्वाइन किया था। 2007 में उनकी शादी सुलेखा तिवारी से हुई थी। उनका कोई नहीं था। वे मूलत बिहार बिहटा के रहनेवाले थे। बताया जाता है कि अचानक उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें इंडियन एयरफोर्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

21 साल पहले उनके तीन बेटे में से दूसरे नंबर पर प्रकाश ने देश सेवा के लिए भारतीय एयरफोर्स ज्वाइन किया था। 2010 से प्रकाश का परिवार धैया ठाकुर कुल्ही धनबाद में रह रहा है। प्रकाश के भाई का कहना है कि इतनी जल्दी हम सभी को छोड़ कर चले जायेंगे। इसकी उम्मीद नहीं थी। इस वक्त अपने बेटे की असामयिक चले जाने से कोयलांचल का माहौल गमगीन हो गया। कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

स्वास्थ्य विभाग की पहुंची कतरास- इलाके में होनेवाली जलापूर्ति का किया सेम्पलींग

Posted by - November 10, 2021 0
कतरास। कतरास के छाताबाद मालकेरा सहित अन्य इलाकों में दर्जनो डायरिया मरीज मिलने की खबर पर जिला स्वास्थ्य विभाग की…

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने किया मां संतोषी पूजा पंडाल का उद्घाटन

Posted by - March 12, 2022 0
धनबाद। सिजुआ 1नंबर में आयोजित मां संतोषी के पूजा पंडाल उद्घाटन भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के द्वारा किया गया। रागिनी…

23 जुलाई को बीएमएस का स्थापना दिवस कोयला भवन सामुदायिक भवन में धूमधाम से मनाने का निर्णय

Posted by - July 22, 2022 0
धनबाद। भारतीय मजदूर संघ धनबाद जिला की एक समीक्षा बैठक विश्वकर्मा भवन पुलिस लाइन धनबाद में जिला अध्यक्ष बलदेव महतो…

दोस्त के जन्मदिन पर आये युवक को लगी थी गोली, पुलिस को लावारिश अवस्था में मिला तो भेजा अस्पताल

Posted by - August 29, 2021 0
लोयाबाद : शनिवार की देर रात कनकनी निचला धौड़ा मे  लोयाबाद पुलिस को घायल अवस्था में पड़ा एक 27 वर्षीय…

गोविंदपुर सड़क दुर्घटना में मृतकों की हुई पहचान, मरने वाले पिता पुत्र थे टाटा स्टील के कर्मी

Posted by - November 23, 2021 0
धनबाद में NH-2 नई दिल्ली-हावड़ा रोड पर हुए सड़क हादसे का शिकार हुए मरने वाले शकील अहमद (57) और बड़ा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *