31 मई को धनबाद होकर नहीं चलेगी आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस, दो ट्रेनें डायवर्ट

264 0

धनबाद। धनबाद रेल मंडल के ग्रैंड कार्ड सेक्शन में बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशनों के बीच डाउन लाइन में पुल संख्या 416 पर पुन: गार्डर लगाने के लिए 31 मई को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके लिए ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। रेलवे अधिकारी के अनुसार 13553/13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस अप-डाउन में मंडलवार को रद्द कर दी गई है। दोनों ओर से यह ट्रेन नहीं चलेगी।

डायवर्ट की गई ट्रेनें 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस वाया दीनदयाल उपाध्याय-पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी। यह ट्रेन कोडरमा-पारसनाथ-धनबाद होकर नहीं आएगी। इन स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों को दीनदयाल उपाध्याय या आसनसोल में उतर कर दूसरी ट्रेन से जाना होगा। वहीं 12818 आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस वाया सोन नगर-गढ़वा रोड-बरकाकाना-मुरी होकर हटिया जाएगी।

इस ट्रेन से गया से गोमो के बीच संबंधित स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। उन्हें डेहरी आॅन सोन या सोन नगर में उतर कर दूसरी ट्रेन से गंतव्य के लिए जाना होगा। ट्रेन के रद्द होने और डायवर्ट रहने से यात्रियों को काफी परेशानी होगी।

इसके अलावा दोनों ट्रेनें विलंब से रूक-रूक कर चलेगी। जिसमें 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल और डीडीयू मंडल में 90 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी। जबकि 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 20 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

वेरिफिकेशन के नाम पर छात्रों से हो रहे भेदभाव को लेकर मार्क्सवाद छात्र फेडरेशन ने किया प्राचार्य का घेराव

Posted by - September 11, 2021 0
कतरास। मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के जिला कार्यसमिति सदस्य लालचंद मंडल के नेतृत्व में कतरास कॉलेज के प्राचार्य का घेराव कर…

कांग्रेस नेता अशोक लाल की सुरक्षा सुनिश्चित करे प्रशासन, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

Posted by - September 27, 2021 0
कतरास। कांग्रेस-झामुमो की एक संयुक्त बैठक कांग्रेस नेता अशोक लाल के आवासीय कार्यालय में हुई जिसमें कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *