राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय समिति की बैठक, कई प्रस्ताव पारित

206 0

चिरकुंडा, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय समिति के सदस्यों की बैठक चिरकुंडा स्थित तालडांगा आवासीय कालोनी मे शनिवार को हुई।जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय समिति के केबी सिंह ने किया।

बैठक मे निम्न प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक मे कहा गया कि 27 मार्च 2022 को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष जयमंगल सिंह विधायक के इस्तीफा देने के कारण केन्द्रीय अध्यक्ष,महामंत्री,कोषाध्यक्ष सहित सभी पदों पर चुनाव हेतु प्रस्ताव पारित किया गया.

जिसमे सर्वसम्मति से संघ के केन्द्रीय समिती का अध्यक्ष सुरेश चंद्र झा,महामंत्री केबी सिह व कोषाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह चुने गए। तीनो को समिति ने अधिकार दिया कि कमेटी बनाएं। बैठक मे जयमंगल सिह उर्फ अनूप सिंह विधायक एवं एके झा तथा उनके साथियों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। बैक ऑपरेशन से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए।बीसीसीएल,सीसीसीएल के सभी शाखा एवं क्षेत्रीय समिति तत्काल प्रभाव से भंग करने हेतु प्रस्ताव पारित किए गए।

बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते हुए सुरेश चंद्र झा व केबी सिह ने कहा कि बिना किसी को जानकारी दिए 27 मार्च को आरसीएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयमंगल सिंह के इस्तीफा देने के बाद कमेटी भंग हो गई।उन्होने नया दूसरे यूनियन का जन्म दे दिया जिससे वे लोग हतप्रभ रह गए।उन्होने कहा कि माइकेल जान,राजेन्द्र सिह,बीपी सिन्हा,बिन्देश्वरी दूबे,कान्ति दूबे,रामनारायण शर्मा,एस दास गुप्ता आदि ने जिस संगठन का नेतृत्व किया उनके नामो को मिटने नहीं दिया जाएगा।हमलोग इसका पुरजोर विरोध करते है।

प्रेस वार्ता मे सकलदेव प्रसाद,राकेश यादव,राम इकबाल साव,श्रीराम चौहान,नंदलाल सिंह,लखपति नोनिया,रवि शर्मा,अरबीन्द कुमार,शशि भूषण नाथ तिवारी,मंतोष यादव,मनभोला कुंभकार,शिवाकांत पाण्डेय,निशिकांत मिश्रा,राजेन्द्र राउत,अमिरूल्लाह,हरदेव मंडल आदि मौजुद थे

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

श्री श्री काली पूजा समिति सहयोगी नगर ने श्री रामसेना के सदस्यों को किया सम्मानित

Posted by - November 5, 2021 0
धनबाद: शुक्रवार  को सहयोगी नगर सेक्टर-3 श्री श्री काली पूजा समिति द्वारा काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें…

न्यूरो-ऑप्थैल्मिक मूल्यांकन और उपचार कराना असर्फी के नयनश्री नेत्रालय में होगा आसान

Posted by - January 11, 2023 0
धनबाद के असर्फी अस्पताल के एक अंग नयनश्री नेत्रालय में Pediatric Ophthalmology न्यूरो-ऑप्थैल्मिक मूल्यांकन और उपचार कराना आसान हो जायेगा।…

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के धनबाद आगमन को लेकर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Posted by - October 29, 2021 0
धनबाद। भाजपा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश के झरिया विधानसभा अंतर्गत भागा में हो रहे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *