झरिया : अहले सुबह छह बजे के करीब विक्ट्री कॉलोनी के समीप सीआईएसफ जवानों और लोहा चोरों के बीच भिड़ंत हो गयी, सीआईएसएफ ने जवानों लोहा चोरों को खदेड़ा और चोर भाग निकले।
मौके से भारी मात्रा में लोहा सहित दो बाइक बरामद किया गया. सूचना पर झरिया थाना की पुलिस तथा सीआईएसफ के इंस्पेक्टर आरके सिंह मौके पर पंहुचे और मामले की छानबीन में जुट गए ।