रेलवे एफसीआई यार्ड में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, मौके से एक कार जब्त

624 0

धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र स्थित बरमसिया रेलवे एफसीआई यार्ड में गुरुवार को वर्चस्व कायम करने को लेकर दो गुट आपस मे भीड़ गए। यार्ड में रंगदारी वसूली को लेकर हुए झड़प में जमकर मारपीट हुई। जिसकी सूचना पर आरपीएफ और धनसार थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। झड़प में एक युवक को गंभीर चोट की सूचना है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरमसिया स्थित एफसीआई रेल यार्ड में रंगदारी वसूली और ट्रकों की लोडिंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है। जिसकी सूचना पर रेलवे की ओर से आरपीएफ के इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया और धनसार थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है।

वही स्थानीय लोगों का कहना है कि एफसीआई गोदाम के अमित तिवारी, पवन कुमार यादव के साथ एक अन्य गुट ने मारपीट किया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ इकट्ठा होते देख एक पक्ष वहां से निकल गया। वही घटनास्थल से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार जब्त कर धनसार थाना ले गई है। कार का मालिक रिंकू खान बताया जाता है।

मालूम हो कि रेलवे के एफसीआई यार्ड में अनाजों की बोरियां आती है। जिसे लोड-अनलोड कर एफसीआई के गोदाम तक पहुंचाया जाता है।फिर वहां से जिले के विभिन्न स्थानों के लिए भेजा जाता है। रेलवे एफसीआई यार्ड में अक्सर रंगदारो का जमावड़ा लगा रहता है। जो लोडिंग-अनलोडिंग तथा ट्रकों से ट्रांसपोर्टिंग में मुख्य भूमिका निभाते हैं।

स्थिति यह है कि इनके इशारे के बगैर रेलवे यार्ड और एफसीआई गोदाम में पत्ता तक नहीं हिलता है। वही रंगदारी वसूली को लेकर अक्सर कई गुट एक-दूसरे पर हावी होने के लिए प्रयासरत रहते हैं। गुरुवार की दोपहर में हुई घटना को इसी संदर्भ से जोड़कर देखा जा रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आवाज इंपैक्ट : स्कूल भवन से मिटाई गयी कोयले की कालिख, तस्करों ने पूरे परिसर को पानी से धुलवाया, हटाया कोयले का भंडार  

Posted by - May 17, 2022 0
कतरास। गजलीटांड़ ओपी क्षेत्र के अंगारपथरा कोढ़िया पट्टी में बंद नया प्राथमिक विद्यालय यूनियन अंगापथरा ऊपर धौड़ा में अवैध कोयला…

दस लाख रुपये का अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त, तीन पर मामला दर्ज

Posted by - September 25, 2021 0
झरिया/ भगतडीह . झरिया धनबाद मुख्य मार्ग पर बस्ताकोला पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को अहले सुबह झरिया पुलिस छापामारी कर…

जेपीएससी की झारखंड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा, 102 केन्द्रों में 32119 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Posted by - September 6, 2021 0
धनबाद। जेपीएससी द्वारा 19 सितंबर को आयोजित होने वाली झारखंड संयुक्त सिविल सर्विस पीटी परीक्षा 2021 की तैयारियों की समीक्षा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *