जोशीमठ जैसी झरिया में भी चिंताः भू-धंसाव इलाकों से 60 हजार लोगों को 3 महीने में किया जाएगा शिफ्ट

130 0

जोशीमठ में जमीन धंसने के कारण हजारों परिवारों का भविष्य अंधेरे में है। जमीन धंसने के कारण यहां मकानों में दरारें आ रही है। पुरानी मकानें धराशाही हो रही है। ऐसे में प्रशासन ने जोशीमठ के लोगों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। इधर जोशीमठ जैसी भू-धंसाव की समस्या देखते हुए धनबाद के कोलफील्ड इलाकों को बचाने की तैयारी तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार झरिया कोलफील्ड इलाके के अग्नि प्रभावित एवं भू-धंसान वाले बेहद खतरनाक इलाकों में रह रहे लगभग 60 हजार लोगों को हटाकर आगामी तीन महीनों के भीतर सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा।

दो महीने में शिफ्टिंग पूरा करने का निर्देश

केंद्रीय कोयला सचिव अमृत लाल मीणा और झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इस इलाके में कोयले का खनन करने वाली कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) और जिला प्रशासन के अफसरों को दो महीने के टाइम फ्रेम के अंदर यह टास्क पूरा करने का निर्देश दिया है। झरिया कोयलांचल में 70 ऐसी साइट चिन्हित की गई है, जहां जमीन के भीतर मौजूद कोयले में लगी आग बेहद खतरनाक रूप ले चुकी है और आए रोज जमीन धंसने के हादसे हो रहे हैं।

झरिया में अग्नि प्रभावित 595 साइट, 70 खतरनाक

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, झरिया में अग्नि प्रभावित कुल 595 साइट है, लेकिन इनमें से 70 ऐसी है, जहां आबादी का एक पल भी रहना बेहद जोखिम भरा माना जा रहा है। पिछले कुछ सालों में इन इलाकों में अचानक जमीन फटने से मकान, मंदिर, मस्जिद, दुकान आदि के जमींदोज होने की दो दर्जन से भी ज्यादा घटनाएं हुई हैं। ऐसे इलाकों में बरोरा, कतरास, लोदना, पुटकी बलिहारी, कुसुंडा, सिजुआ और बस्ताकोला के क्षेत्र हैं। सबसे पहले इन क्षेत्रों के लोगों को विस्थापित किया जाना है।

बीसीसीएल में काम करने वाले लोगों को भी किया जाएगा शिफ्ट

लगभग 12 हजार परिवारों के 60 हजार लोग बीसीसीएल की ओर से बनाए गए पुनर्वास क्षेत्रों में या फिर अन्यत्र भेजे जाएंगे। इनमें से साढ़े नौ हजार परिवार तो ऐसे हैं, जो कोलियरी की जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा करके रह रहे हैं। इनके अलावा 19 सौ लोग ऐसे हैं, जिनकी यहां पर जमीनें और मकान हैं। कोयला कंपनी बीसीसीएल में काम कर रहे पांच सौ लोगों के परिवार भी इन बेहद खतरनाक क्षेत्रों में रह रहे हैं। इन्हें भी अन्यत्र भेजा जाएगा।

खतरनाक इलाकों से लोगों की शिफ्टिंग पर अफसरों की मीटिंग

केंद्रीय कोयला सचिव अमृत लाल मीणा और राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने 70 सबसे खतरनाक इलाके वाली आबादी की शिफ्टिंग के मुद्दे पर कोल इंडिया, जिला प्रशासन और बीसीसीएल से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, कोयला मंत्रालय के अवर सचिव, बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, बीसीसीएल तकनीकी निदेशक संचालन संजय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

प्रसिद्ध क्रिकेटर सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर ने करीम रेस्टोरेंट में डिनर का लुफ्त

Posted by - October 9, 2022 0
Ranchi awaz live रांची – बीती रात सैनिक बाजार स्थित करीम रेस्टोरेंट में प्रसिद्ध क्रिकेटर सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर…

पहली बार सुदूरवर्ती दुर्गम गांव जवार पहाड़पुर पहुंची स्वास्थ्य कर्मियों की टीम, 120 का टीकाकरण

Posted by - September 3, 2021 0
बरकट्ठा: प्रखण्ड मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर सुरवर्ती क्षेत्र व दुर्गम स्थल जवारपहाड़पुर गांव में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पहुंचकर पहली…

आयुष फाउंडेशन का बीएसएस कॉलेज में ब्लड डोनेशन जागरूकता सेमिनार

Posted by - September 24, 2022 0
आयुष फाउंडेशन धनबाद ने बीएसएस कॉलेज में ब्लड डोनेशन जागरूकता सेमिनार किया। रोज़ अनगिनत लोग रक्त ना मिलने के कारण…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *