सीएसआईआर – सिम्फर में हुआ स्वच्छता प्रभात फेरी का आयोजन

443 0

धनबाद- आज 152वीं गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर सीएसआईआर- केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद में भारत सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता दिवस मनाया गया।

संस्थान के निदेशक, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में सिम्फर के समस्त  वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने बरवा रोड स्थित आवासीय परिसर में स्वच्छता जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित प्रभात फेरी में हिस्सा लेते हुए साफ-सफाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। यह प्रभात फेरी प्रातः 7.00 बजे एक नंबर गेट से शुरू की गई और पूरे आवासीय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।

वर्तमान में कोरोना जैसी विकट महामारी को देखते हुए संस्थान के निदेशक ने परिसर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एवं उसके निकट भी सफाई कार्य किया तथा संस्थान के समस्त कर्मचारियों को यह बताया कि जीवन में कोरोना एवं अन्य भयावह बीमारियों से लड़ने के लिए स्वच्छता को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वस्थ जीवन स्वस्थ विचार की विचारधारा से संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इसके अलावा निदेशक, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने का भी कार्य किया गया।

डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने गांधी जी के विचारों का अनुसरण करते हुए अपने जीवन में स्वच्छता को किस प्रकार अपनाना है, इस विषय पर एक सुंदर व्याख्यान भी प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ. आर वी के सिंह , डॉ. अजित कुमार, राम लोलारक, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. अभय कुमार सिंह, प्रशासन नियंत्रक, आलोक  शर्मा सहित परमानंद ठाकुर, पल्लबी दास ,  प्रीति,  प्रेरणा जायसवाल,  अखोरी सुनील कुमार, श्री अभिषेक कुमार पांडे, और संस्थान के अन्य सभी कर्मचारीगण शामिल हुए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

धनबाद स्टेशन के पास पार्किंग चार्ज के नाम पर गुंडा टैक्स वसूलने वाले कहते है- 20 रुपये देना होगा….वरना मार देंगे गोली

Posted by - March 14, 2022 0
धनबाद। धनबाद स्टेशन के सामने कार-मोटरसाइकिल-ऑटो स्टैंड में थ्रू लेन से पार्किंग चार्ज वसूलने का नियम नहीं है। फिर भी…

रास बिहारी लाल लाइन क्लोज, रणधीर सिंह को बनाया गया कतरास थाना प्रभारी

Posted by - February 5, 2022 0
कतरास।कतरास थानेदार पर कार्रवाई करते हुए धनबाद एसएसपी ने संजीव कुमार ने लाइन क्लोज किया है बाघमारा डीएसपी के की…

अमृत योजना 2.0 – रांची सहित अलग-अलग निकायों में 53 तालाबों का किया जाएगा जीर्णोद्धार, जुडको ने सर्वे का काम करवाया पूरा

Posted by - September 20, 2022 0
Ranchi awaz live अमृत योजना 2.0 से झारखंड के अलग -अलग नगर निकायों में 53 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *