धनबाद पुलिस को लोगों की है फ़िक्र -सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया से कर रही जागरूक, कई तरह के स्लोगन कर रही पोस्ट

318 0

मनोज शर्मा

धनबाद। धनबाद पुलिस सोशल मीडिया के जरिये लोगों को तरह-तरह से जागरूक करने में लगी है। धनबाद पुलिस को लोगों की कितनी फ़िक्र है यह फेसबुक पोस्ट पर दिख भी रहा। सोशल साइट्स के जरिये लोगों की सुरक्षा के लिए तरह-तरह का स्लोगन लिख कर पोस्ट दाल अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा की अपील कर रही है। सोशल मिडिया पर धनबाद पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहहने, साइबर अपराध बचने, फेक न्यूज़ से बचने, नशे में वाहन नहीं चलाने जैसे कई स्लोगन पोस्ट कर लोगों को जागरूक करने में लगी है। इससे धनबाद के लोगों पर असर भी दिख रहा। धनबाद पुलिस की यह लोगों के प्रति पॉजिटिव पोस्ट  रही है।

ड्राइविंग लइसेंस वहाँ उड़ाने के लिए नहीं, हेलमेट को ना समझें बोझ  
धनबाद पुलिस ने अपने फेसबुक पोस्ट पर एक कार्टून सन्देश देते हुए लोगों से अपील किया है की ड्राइविंग का लाइसेंस वाहन को चलाने के लिए है ना की तेज रफ़्तार से उड़ाने के लिए। सन्देश में तेज रफ़्तार में वहां नहीं नक चलाने और शीट बेल्ट पहनने की नशीहत दी गई है। तेज वाहन चलाने से सड़क दुर्घटना की असंका रहती है।


नशे में वाहन चलाने पर परिणाम – कारावास, अस्पताल या शमशान

एक सन्देश धनबाद पुलिस ने सबसे बेहतरीन और लोगों को जागरूक के लिए पोस्ट में डाली। कार्टून द्वारा बताया है कि नशे में वाहन चलाने का परिणाम क्या होता है। बताया गया है कि नशे में वाहन चलाने पर या तो कारावास हो सकती है या अस्पताल जा सकते हैं या फिर शमशान। अब फैसला आपके हाथ में है। साथ ही बगैर हेलमेट वहाँ नहीं चलने की भी नसीहत दी गई है। कहा गया है कि हेलमेट पहनना बोझ नहीं ये आपकी जीवन बचाती है।


अफवाहों से सावधान, जिन्न को बोतल में ही रहने दो
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ और अफवाह से बचने की भी नशीहत धनबाद पुलिस ने दी है। फेक न्यूज़ पर पुलिस ने अपने कार्टून नुमा बंद बोतल का जिन बताते हुए कहा है की “जिन को बोतल में ही रहने दो” वैसी फेक खबर जो लोगों को अहित करे उसे नजरअंदाज करें।

साइबर अपराधियों से बचने का भी दिया सुझाव
हाल दिनों में साइबर अपराध की घटना बढ़ गई है। किसी को कॉल कर ठगी का शिकार बना रहे अपराधी तो किसी का मेल और फेसबुक अकाउंट हैक कर धमकी या पैसे की मांग कर रहे। धनबाद पुलिस ने ऐसे अपराधियों से सतर्क रहने को कहा है। ई मेल से वित्तीय जानकारी या पर्सनल जानकारी देते वक्त सतर्क रहें और यह संदेश दिया गया है की ऐसे पासवर्ड को तुरंत बदले जो गलती से शेयर हो गई हो।

धनबाद पुलिस लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर : एसएसपी
धनबाद पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को लेकर सजग है। आर्थिक अपराध से बचने की बात हो या वाहन चलाने से किन किन बात को ध्यान में रखने की बात हो, ये सभी बातों को अलग-अलग ढंग से सोशल मीडिया के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसका परिणाम भी बेहतर मिल रहा। लोगों में जागरूकता भी आ रही। धनबाद पुलिस आम लोगों के बीच दोस्ताना सम्बन्ध स्थापित कर रही है। इससे पुलिस को भी फायदा मिल रहा। लोग पुलिस को हर जानकारी भी शेयर कर रहे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ठोस जैव ईंधन के मानकीकरण” पर बोले एनटीपीसी निर्देशक-भारत में प्रति वर्ष 500 मीट्रिक टन बायोमास की क्षमता

Posted by - November 11, 2021 0
धनबाद/जोरापोखर। ऊर्जा के लिए कोयले के ऊपर निर्भरता को काम कर बायोमास को बढ़ाना होगा। एनटीपीसी ने अपने पवार प्लांट…

पुटकी- चोरी का लोहा ले जाते युवक को ग्रामीणों ने पेड़ में बांध की पिटाई

Posted by - September 21, 2023 0
पुटकी :- बलिहारी 10/12 पीट में गुरुवार की अहले सुबह ग्रामीणों के द्वारा बीसीसीएल के हज़ारों रुपये मूल्य के ठेला…

झारखंड की 10 वर्षीय बेटी समृद्धि बरनवाल ने सिर मिस टीन एशिया नॉर्थ अमेरिका 2023 का ताज

Posted by - May 19, 2023 0
अमेरिका के डलास शहर में आयोजित मिस टीन एशिया नॉर्थ अमेरिका 2023 का आयोजन नैंज विजन के द्वारा प्रायोजित किया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *