धनबाद-रोजगार मेले में युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

68 0
देश भर के 37 शहरों में रोजगार मेले के तहत 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र
धनबाद.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 37 शहरों में 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये।
इसी कड़ी में, पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के हाजीपुर, पटना, धनबाद एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया जहां रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए नवनियुक्त कुल 533 कर्मियों को (हाजीपुर में 81, पटना में 133, धनबाद में 173 एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर में 147 युवाओं को) नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया। पीएम ने अपने सम्बोधन में कहा यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला और रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
रेलवे ऑडिटोरियम, धनबाद में उपभोक्ता, खाद्य, सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे,धनबाद के सांसद पीएन सिंह, डीआरएम समेत कई रेल अधिकारी मौजूद थे.
नियुक्ति पत्र पाने के बाद नवनियुक्त कर्मचारी खुश दिखे और उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी. इससे पहले 75 जगहों पर 75000 युवाओं को प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उनसे बेहतर काम कराने की है.
धनबाद के सांसद पीएन सिंह सिंह ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने का संकल्प ले कर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से कई सेक्टर में काम किया जा रहा है. कहा कि मोदी सरकार हर रोजगार मेला में हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है. इससे बेरोजगार युवाओं के हाथों को काम मिल रहा है और सरकारी व्यवस्था दुरुस्त हो रही है
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

श्री श्री अखंड संकीर्तन में शामिल हुई रागिनी सिंह, किन्नर समाज की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष से लिया आशीर्वाद

Posted by - August 24, 2022 0
बुधवार को जामाडोबा शास्त्री नगर में किन्नर समाज की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी के नेतृत्व में आयोजित 24…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *