धनबाद.दो दिवसीय खेलो इंडिया वूमेंस किक बॉक्सिंग लीग का उद्घाटन
शनिवार को धनबाद के लूबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव भवन में किया गया.
झारखंड स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पूरे राज्य भर से लगभग 153 महिला खिलाड़ियों के साथ – साथ 50 वॉलेंटियर यहां उपस्थित है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष बिशन ठाकुर ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण के सौजन्य से झारखंड राज्य में दो राष्ट्रीय महिला किक बॉक्सिंग लीग का आयोजन किया गया है जिसमें एक कार्यक्रम धनबाद में 28,29 अक्टूबर को और दूसरा 25,26 नवंबर को रांची में होगा.
आगे उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना है जिससे वे खुद की और साथ ही ओरों की भी मदद कर पाए.