आईपीएल सट्टेबाजों के गिरफ्त में धनबाद का भविष्य, खिलाडी, टीम और चव्वे-छक्के पर लगती है बोली

324 0

मनोज शर्मा

धनबाद। आईपीएल क्रिकेट मैच में धनबाद में करोड़ों के सट्टे लगाए जा रहे हैं। आईपीएल क्रिकेट शुरु होते हीं धनबाद जिले में सटोरिए का जाल बिछ जाता है। इसके गिरफ्त में यहां के ज्यादातर स्कूल और कॉलेज के छात्र गिरफ्त में आ गए हैं। शहर के धैया, बरटांड़, बैंकमोड़, सरायढेला, पुराना बाजार, वासेपुर, भूली, मटकुरिया, गोविंदपुर, झरिया समेत दर्जनों ठिकानों पर सट्टा का खेल चरम पर है। सटोरिया द्वारा इस खेल में बल्लेबाज, टीम, चव्वे या छक्के इन सब पर अलग- राशि फिक्स की गई है।

जानकारी  अनुसार जिले में यह खेल 500 रुपए से शुरु होकर लाखों तक का होता है। सट्टे में गुजरात, लख़नऊ, कोलकाता, दिल्ली और राजस्थान के टीमों पर और इनके खिलाडियों पर सर्वाधिक बोली लग रही। इस संबंध में बरटांड़ के वरुण बदला हुआ नाम से बात हुई तो उसने बताया की सबसे महंगा टीम गुजरात और लखनऊ है। इन दोनों टीम पर ज्यादा बोली लग रही। सट्टे में 1000 रुपए से कम की राशि नहीं ली जाती।

बराबर की टीम में पांच गुना अधिक लगती है बोली

दीपक अग्रवाल बदला हुआ नाम ने बताया की कोलकाता के बुकी के संपर्क में रहकर बोली लगती है। जब मैच रोमांचक की स्थिति में बराबर की टक्कर में होती है तो बोली की रकम पांच गुने तक बढ़ जाती है। उसने बताया की लास्ट ओवर में बॉल और रन बराबर की स्थिति में बॉलर पर ज्यादा बोली लगती है।

वाट्सअप और एप के जरिए होता है संचालित

सट्टे लगाने का खेल एक नेटवर्क के जरिए होता है। इस खेल में सटोरिया वाट्सअप और एप का इस्तेमाल करते हैं। इस खेल को कौन संचालित कर रहा यह पकड़ पाना पुलिस लिए भी मुमकिन नहीं होता। इसमें ज्यादातर सट्टेबाज कोड वर्ड का इस्तेमाल भी करते हैं।

धनबाद के बड़े कारोबारी भी बड़े पैमाने पर लगा रहे सट्टा

जानकारी के अनुसार धनबाद जिले के कई बड़े कारोबारी भी आईपीएल में सट्टे लगा रहे। ये कारोबारी मोती रकम लगाकर अपनी किस्मत आजमा रहे। मोती रकम लगाने के लिए वे लोग क्रिकेट के एक्सपर्ट की भी रे ले रहे, ताकि उनका पैसा सुरक्षित रहे और वे लगाए राशि को दोगुना और चारगुना कर पाएं।

सट्टा लगा रहे गिरोह का धनबाद पुलिस ने किया था पर्दाफाश, मोबाइल, रुपए, क्रिकेट बज्ज एप  हुए थे बरामद

धनबाद । वर्ष 2018 में धनबाद के तत्कालीन एसएसपी मनोज रतन चौथे ने गुप्त सूचना के आधार पर आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी। श्री चौथे को गुप्त सूचना मिलने के बाद बैंक मोड़ क्षेत्र के डायमंड क्रासिंग के निकट रेलवे क्वार्टर में अवैध रूप से चल रहे मैच पर सट्टा लगा रहे लोगों को अपने जाल में फंसा एक सटोरिये को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने नया बाजार का रहने वाला सलीम उर्फ गोना नामक शख्स को गिरफ्तार किया था। जबकि गोविंदपुर बाजार का रहने वाला सलाउद्दीन पुलिस पकड़ से भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने सट्टेबाजों के पास से 11 हजार 500 सौ रुपए नकद, एक स्मार्टफोन, क्रिकेट बज्ज एप और एक हिसाब की कागजात जप्त की थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ईडी छापा : सभी बालू माफिया को सम्मन भेजने की तैयारी, जब्त दस्तावेजों की स्क्रूटनी कर जांच शुरू

Posted by - June 8, 2023 0
धनबाद। बिहार के बालू खनन मामले में धनबाद के 10 ठिकानों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी खत्म होने के…

हजारीबाग के छड़वा डैम में मिला देवताओं की कई मूर्ति, लोगों ने टेंट लगाकर शुरू की पूजा अर्चना

Posted by - December 23, 2021 0
हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड़ के छड़वा डैम में गुरुवार को कई मूर्तियां मिली। इन प्रतिमाओं में लगभग दो फिट काले…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *