22 वर्ष बाद भी बागडिगी खान हादसे को याद कर कांप उठता है कलेजा: रागिनी सिंह

181 0

झरिया। दो फरवरी 2001 को बागडिगी कोलियरी खान दुर्घटना में शहीद हुए 29 श्रमिकों को उनकी बरसी पर गुरुवार को शहीद स्मारक के पास बीसीसीएल के अधिकारियों, यूनियन नेताओं, शहीद के परिवार वालों व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जहा सभी ने शहीद खनिकों की याद में  दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, जीएमपी विद्युत शाहा, लोदना क्षेत्र के जीएम बीके सिन्हा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक डीके भगत, रामअनुज प्रसाद,पीओ  एके पांडेय, एम कुंडू,श्रमिक नेताओं व शहीद के परिवार वालों ने शहीद स्मारक पर फूल चढ़ाए। बागडिगी खान में पानी घुसने से दो अधिकारियों सहित 29 श्रमिक शहीद हो गए थे।

श्रद्धांजलि देते समय शहीद हुए परिवार के लोगों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए अनुष्ठान व पाठ भी हुआ। बागडिगी खान हादसे को याद कर आज भी लोगों के दिल दहल उठते हैं। 2 फरवरी, 2001 ही वो मनहूस दिन था जिस दिन बागडिगी खदान में पानी भर जाने के कारण 29 श्रमिकों ने जलसमाधि ले ली थी। आज 22 वीं बरसी के माैके पर  कोयला कंपनी बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही दुखद घटना है.श्रमिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।

उनकी शहादत और मेहनत के कारण ही आज कंपनी ऊंचाई तक पहुंची है। उन्होने बागडिगी विस्थापन को लेकर कहा कि जेआरडीए द्वारा जो भी प्लान है उस प्लान के तहत विस्थापन किया जाएगा। बीसीसीएल अधिकारियों द्वारा बागडिगी के लोगों के बीच जो भी वार्ता हुई है. इस विषय में महाप्रबंधक से वार्ता करेंगे जो भी उचित हो उसके तहत विस्थापन किया जाएगा। इस माैके पर मजदूर संगठनों के नेता और कोयला मजदूर भी पहुंचे। उन्होंने भी खान हादसे में मारे गए अपने साथियों के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

बड़ी खान दुर्घटनाओं में बागडिगी का नाम

खान दुर्घटनाओं की सूची में झरिया बागडिगी कोलियरी की दुर्घटना भी शामिल हैं। वर्ष 2001 के दो फरवरी को हुई दुर्घटना में बागडिगी कोलियरी के 12 नंबर खदान में 29 श्रमिक अचानक काल के गाल में समा गए थे। खान दुर्घटना के बाद बारह नंबर खदान के बांध की दीवार टूटने के बाद पानी खदान में घुस गया था। 29 लोगों की जान इस हादसे में गई थी। घटना के बाद खदान परिसर में फंसे श्रमिकों व मरनेवालों के परिजनों की चीत्कार से हर कलेजा दहल उठा था।

खाकी और खादी की फौज कई दिनों तक यहां रही थी। खान में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मुंबई से गोताखोरों की टीम आई थी। घटना के चार दिन बीतने के बाद जब खदान में फंसे श्रमिकों के बचने की संभावना क्षीण हो गई तो उनके परिजनों ने शव निकालने की अपील की। पांच फरवरी की रात बारह बजे गोताखोरों की टीम ने एक बैग में भरकर पहला शव खदान से बाहर निकाला था। क्षत-विक्षत लाश की पहचान कैप लैंप नंबर से की गई थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

रेलवे के जेडआरयूसीसी की मीटिंग में महाप्रबंधक को सदस्य चंद्रशेखर आजाद ने सौंपा 6 सूत्री मांग पत्र

Posted by - December 27, 2021 0
धनबाद । पूर्व मध्य रेलवे के  जेड आर यू सी सी की मीटिंग पटना में महाप्रबंधक हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे…

तेतुलमारी – परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में रणविजय सिंह का स्वागत, एजेंट और प्रबंधक से की वार्ता

Posted by - April 12, 2023 0
धनबाद। तेतुलमारी स्थित परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में बिहार जनता खान मज़दूर संघ के महामंत्री सह कांग्रेस नेता रणविजय सिंह का…

गुजराती स्कूल में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

Posted by - March 13, 2022 0
रोटरी क्लब ऑफ धनबाद, गुजराती अन्नपूर्णा सेवा समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में गुजराती स्कूल में रक्तदान…

नामकुम में दो सरना स्थल की पक्की घेराबंदी की शिलान्यास

Posted by - September 15, 2022 0
रांची। खिजरी विधायक राजेश कच्छप के अनुशंसा पर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से नामकुम…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *