रांची में दिनदहाड़े महिला पर फायरिंग, IG के खिलाफ दर्ज कराया था यौन उत्पीड़न का केस

154 0

रांची पुलिस ने सुषमा बड़ाईक की हत्या के प्रयास मामले की जांच के लिए मंगलवार को एसआईटी का गठन कर दिया। मंगलवार सुबह सुषमा को रांची में दिनदहाड़े गोली मारी गई। बताया गया कि उन पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने सुरक्षाकर्मी के साथ बाइक से जा रही थीं। हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि इस एसआईटी की अगुवाई रांची ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक नौषाद आलम करेंगे।

2005 में IG के खिलाफ दर्ज कराया था केस
बता दें कि सुषमा ने साल 2005 में झारखंड के आईजी पीएस नटराजन के खिलाफ यौन प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार गोलियां लगने से सुषमा जख्मी है और शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। इस मामले की कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी थी लेकिन इसके कुछ घंटे पहले उन पर यह हमला हुआ।

सभी एंगल से जांच कर रही पुलिस
यही नहीं, हमलावर कौन थे, उनके बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की अन्य टीमें भी लगी हुई हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि बीते समय में सुषमा ने कई लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं और ऐसा कर उसने अपने कई दुश्मन बनाए। पुलिस इस मामले की जांच सभी एंगल से कर रही है।

बर्खास्त कर दिए गए थे नटराजन
रांची शहर में दिनदहाड़े गोलीबारी की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग बदहवास होकर इधर-उधर भागते नजर आए।वहीं, गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। झारखंड में यौन उत्पीड़न के इस केस हंगामा खड़ा हो गया था। मामले में पीएस नटराजन बर्खास्त कर दिया

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आयुष फाउंडेशन धनबाद ने बाल दिवस पर नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में कराया क्राफ्ट वर्कशॉप

Posted by - November 14, 2022 0
बाल दिवस के अवसर पर आयुष फाउंडेशन धनबाद ने नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में कराया क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया। सचिव…

हिंदू जागरण मंच!! झारखंड प्रदेश!! अखिल भारतीय बैठक में सम्मानित हुए ब्रजेश शर्मा

Posted by - September 27, 2022 0
हिंदू जागरण मंच अखिल भारतीय बैठक झारखंड प्रदेश में 3 दिन तक चली, जिसमें भारत देश से सभी राज्यों से…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *