तोपचाँची प्रखण्ड विप्र समाज का गठन, राजेश कुमार पांडेय बने प्रखंड अध्यक्ष

289 0

तोपचाँची ।विप्र ब्राह्मण समाज की एक बैठक तोपचाँची प्रखण्ड अंतर्गत ब्रह्मणडीहा में संपन्न हुई जिसमें कमिटी की गठन एवं विस्तार को लेकर परिचर्चा की गई । साथ ही प्रदेश अध्यक्ष शशी भुषण ओझा की उपस्थिति में तोपचाँची प्रखण्ड विप्र समाज का गठन किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष मुकुल, प्रदेश महासचिव मृणाल चैबे , प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश्वर त्रिवेदी एवं बैठक की अध्यक्षता कर रहे विप्र समाज के वरिष्ठ श्री वासुदेव उपाध्याय के सानिध्य में सम्पूर्ण विप्र समाज का प्रखण्ड अध्यक्ष के रूप में राजेश कुमार पाण्डेय को चुना गया तो वहीं कई अन्य लोगो को भी कमिटी की जिम्मेदारी के लिए च्यन किया गया।

बैठक के दौरान ही सम्पूर्ण विप्र समाज के द्वारा स्व लाडु गोपाल चोबे जी के प्रतिमा के समीप रुद्राक्ष का पौधा रोपन कर प्रकृति संसाधनों को बचाने का संकल्प लिया गया।

बैठक के अंत में कमिटी विस्तार की गई जिसमें अध्यक्ष की जिम्मेदारी राजेश कुमार पांडेय को एवं उपाध्यक्ष अजीत कुमार पाठक, श्री कपिल चंद्र उपाध्याय, महासचिव विकास कुमार पांडेय जी, सचिव राजीव द्विवेदी, अशोक उपाध्याय, सहसचिव मितेंद्र दुबे, विनोद उपाध्याय, कोषाध्यक्ष गौतम कुमार तिवारी, मिडिया प्रभारी श्री गोपाल पाठक जी, सह मिडिया प्रभारी श्री पप्पू तिवारी, प्रवक्ता श्री शिव पूजन उपाध्याय जी, सलाहकार श्री वासुदेव उपाध्याय एवं श्री बलराम उपाध्याय को सौंपा गया।

साथ ही च्यनित पदाधिकारियों को विप्र समाज की ओर से बधाई देते हुए समाज उत्थान के हित मे कार्य करने आशा प्रकट की गई ।इस दौरान प्रेश अध्यक्ष शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने अपने संबोधन में कहा कि सम्पूर्ण विप्र समाज झारखंड प्रदेश के सभी पदाधिकारियों की तरफ से समाज की एकता और मजबूती की मंगल कामना करता हुआ इस भगीरथ प्रयास में लगे सभी विप्र जनों का आभारी हूँ ।

इस अवसर पर बिनोद उपाध्याय अशोक उपाध्याय बिकास चोबे गोतम तिवारी राजीव दि्वेदी पप्पु तिवारी जय प्रकाश तिवारी गोपाल पाठक निखिल उपाध्याय बिमल पाठक अजीत पाठक शिवपुजन उपाध्याय पप्पु उपाध्याय कपिल उपाध्याय मितेन्द्र दुबे बिकास पाण्डेय राजीव द्वेवेदी समीर चोबे पंकज तिवारी माणिक तिवारी सपन तिवारी,बलराम उपाध्याय आदि सदस्य उपस्थित हुए

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पेट्रोल पम्प पर अपराधियों ने आउटसोर्सिंग लाइजनर को घेरा, जान बचाकर भागे, CCTV में कैद घटना

Posted by - December 24, 2022 0
धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंन्द के जनता पेट्रोल पंप गाड़ियों में तेल भरवाने पहुँचे आउटसोर्सिंग लाइजनर राजेश यादव…

सीआईएसफ जवानों और लोहा चोरों के बीच भिड़ंत, भारी मात्रा में लोहा सहित दो बाइक बरामद

Posted by - September 11, 2021 0
झरिया : अहले सुबह छह बजे के करीब विक्ट्री कॉलोनी के समीप सीआईएसफ जवानों और लोहा चोरों के बीच भिड़ंत…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *