गोवाः अब पवार की पार्टी में ममता बनर्जी ने लगाई सेंध, सूबे के एकमात्र विधायक ने NCP को तृणमूल में किया मर्ज

358 0

गोवा विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी के एकमात्र विधायक चर्चिल अलेमाओ सोमवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। खास बात है कि अपनी विधायकी बचाने के लिए उन्होंने अपनी पार्टी की राज्य विधायी इकाई का ममता बनर्जी की पार्टी में विलय कर दिया। बेनौलिम सीट से विधायक अलेमाओ ने कहा कि आज वह ममता बनर्जी की मौजूदगी में औपचारिक रूप से तृणमूल में शामिल होंगे।

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गोवा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। ममता गोवा चुनाव को काफी गंभीरता से ले रही हैं। एक के बाद एक करके ताबड़तोड़ ऐलान करके वोटरों को अपने पाले में करने की पुरजोर कोशिश वो कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने केजरीवाल के फ्री कार्ड को बेअसर करने के लिए 5 हजार का दांव खेला है। तृणमूल किसी भी सूरत में गोवा जीतना चाहती है।

उधर, अलेमाओ ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष राजेश पटनेकर से मुलाकात की और सूचित किया कि उन्होंने राकांपा की गोवा विधायी इकाई का तृणमूल कांग्रेस में विलय कर दिया है। पटनेकर से मुलाकात के बाद अलेमाओ ने कहा- मुझे क्यों विधायक पद से इस्तीफा देना चाहिए? मैं विधायक बना रहूंगा। मैंने पार्टी की विधायी इकाई का विलय तृणमूल में किया है।

अलेमाओ ने दावा किया कि वह राकांपा के एकमात्र विधायक हैं और पार्टी की विधायी इकाई का शत प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत यह विलय वैध है। अलेमाओ ने कहा कि दो तिहाई से अधिक सदस्य पार्टी विधायी इकाई का विलय कर सकते हैं। उनका कहना था कि यहां तो वह सौ फीसदी खुद ही पार्टी हैं।

राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने इस मसले पर कहा कि चुनाव के समय अक्सर लोग एक पार्टी को छोड़कर दूसरे में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह (अलेमाओ) तृणमूल कांग्रेस में जाना चाहते हैं तो यह उनकी पसंद है। वह पिछले चुनाव में हमारी पार्टी में शामिल हुए थे। इससे क्या फर्क पड़ता है कि वह इस्तीफा देते हैं या नहीं, क्योंकि चुनाव नजदीक है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मास्क-अप कैंपेन : कैंप  जाने से बचने के लिए लगा रहे यह तरकीब

Posted by - January 20, 2022 0
धनबाद। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की…

सिलाई कढ़ाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र में प्रमाण पत्र वितरण समारोह

Posted by - August 28, 2021 0
बरोरा। बरोरा थाना अंतर्गत हरिणा बाजार में हरिणा स्थित मयूरी लेडीज ब्यूटी पार्लर में दिव्य ज्योति डेवलपमेंट ट्रस्ट एवम लायंस…

संजीव सिंह का धनबाद के किसी निजी अस्पताल में होगा इलाज, इच्छा मृत्यु की अर्जी हुई ख़ारिज

Posted by - July 27, 2023 0
धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह ने अदालत से इच्छा मृत्यु…

धनबाद प्रखंड साक्षरता संघ के प्रेरकों ने 15 नवम्बर से भूख हड़ताल का किया ऐलान 

Posted by - October 22, 2021 0
भूली : धनबाद प्रखंड साक्षरता संघ के प्रेरकों ने 15 नवम्बर को रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर…

दाऊद इब्राहिम के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक स्थानों पर की छापेमारी

Posted by - May 9, 2022 0
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथियों के ठिकानों पर कई जगहों पर छापेमारी की है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *