धनबाद.मिशन चन्द्रयान-3 के डिप्टी प्रोजेक्ट हेड वैज्ञानिक एम श्रीकांत शनिवार को IIT ISM के वार्षिक फेस्ट ‘कांसेटो’ में शामिल होने पहुंचे.IIT ISM में उनका यह पहला आगमन है.
इसरो के इतने बड़े वैज्ञानिक को अपने बीच पाकर संस्थान के छात्र भी काफी उत्साहित थे.वार्षिक फेस्ट ‘कांसेटो’ के कार्यक्रम में एम श्रीकांत ने छात्रों का मार्ग दर्शन किया.उन्होंने कहा देश के सभी आई आई टी के छात्र वेल टेलेंटेड हैं काफी कम छात्र ही इसरो को ज्वाइन करते है. अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का यही मौका होता है. जब कोई छात्र इसरो जैसी संस्था को ज्वाइन कर देश के लिए कुछ नया करता है.उन्होंने छात्रों के बीच मिशन चन्द्रयान के दौरान आयी कई सारी चुनौतियों का भी जिक्र किया, बताया मिशन को सफल बनाने में जुटी टीम चार साल तक दिन रात मेहनत की. इस दौरान हम भूल ही गए थे कि हमें अपने परिवार के लिए भी समय देना है.टीम की दिन रात की मेहनत के परिणाम स्वरूप आज हम मिशन को सफल कर पाए. इस मोटिवेशनल लेक्चर के बाद चंद्रयान-3 का प्रतीक फायर बलून लोअर ग्राउंड में उड़ाया गया.यहां स्टॉफ ग्राउंड में बनायी जा रही चन्द्रयान 3 की आकृतिनुमा पूजा पंडाल का उद्घाटन भी उन्होंने किया. उन्होंने यहां बनाये जा रहे चन्द्रयान – 3 की आकृति के इस पंडाल की सरहाना की. मौके पर आईआईटी के निदेशक और उपनिदेशक के साथ – साथ अन्य फेकेल्टी मेंबर,छात्र मौजूद थे.