धनबाद.आज धनबाद नगर निगम द्वारा धनबाद क्लब में धनबाद सीवरेज प्रोजेक्ट के फेज -II के क्रियान्वयन हेतु स्टेकहोल्डर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मेसर्स एनजेएस इंजीनियर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों द्वारा धनबाद में सीवेरज लाइन के विस्तारीकरण के बारे में जानकारी दी गयी जिसमे मुख्यतः हाउस कनेक्शन, कलेक्शन सीवर्स, सीवेज पंपिंग स्टेशन आदि के बारे में बताया गया.योजना की कुल लागत 1800 करोड़ रुपये है।
इस योजना के तहत शहर के जितने छोटे बडे ड्रेन बने हैं उन्हें अंडरग्राउंड कर एसटीपी में गिराया जाएगा.
पूर्व में धनबाद सीवरेज प्रोजेक्ट के फेज -I के तहत कुल 800 करोड़ रुपये की लागत से नमामि गंगे के तहत 05 स्थानों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य किया जाना है जो टेंडर की प्रक्रिया में है।
बैठक में सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, विधायक झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह, उपायुक्त वरुण रंजन, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष, विभिन्न संस्थान से वैज्ञानिक एवं धनबाद नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।